विदिशा के पठारी,, मै श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में आचार्य विद्यासागर महाराज का अवतरण दिवस धार्मिक कार्यक्रमों के बीच आयिंका संघ के सानिध्य में श्रद्धा भाव से मनाया सुबह की मंगल बेला पर श्री जी का मस्तक पर अभिषेक एवं शांति धारा की गई शांति धारा का वाचन एरिका संघ के मुखारविंद से किया गया
समाज के सभी लोग एक निश्चित वेशभूषा में श्री आदिनाथ मंदिर पहुंचे पुरुष सफेद धोती दुपट्टा में एवं महिलाएं पीली साड़ी एवं बच्चे सफेद कुर्ता पजामा बच्चियां पीले कपड़ों में नजर आए नगर के सभी धार्मिक संगठन महिला मंडल सेवादल पाठशाला की बहनों द्वारा अष्ट द्रव्य से सजाकर आचार्य श्री की मंगल पूजन नृत्य गान के साथ संपन्न की पूजन के बाद आचार्य श्री का विधान का आयोजन किया
जैन समाज के द्वारा सामूहिक कार्यक्रम में भाग लिया आचार्य श्री के “दिवस पर लोगों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाओं के संदेश पोस्ट किए इसके पश्चात चतुर्मास कर रही 105।आयिंका सुयश मति उदित मति एवं रजत मति के द्वारा मंगल प्रवचन किए गए माता जी द्वारा आचार्य श्री पर बहुत कुछ विस्तार से बतलाया गया
उनके जीवन कॉल पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि हमारे गुरुदेव ऐसे हैं जिन्होंने पैदल पैदल चलते हुए क्या पता कितने लाख किलोमीटर चल चुके हैं यह उनको ही पता है
जब भी आप आचार्य श्री का चेहरा देखोगे खिलता ही नजर आएगा कार्यक्रम के समापन के पश्चात सकल जैन समाज द्वारा मिष्ठान का वितरण किया गया एवं रात्रि मैं महिला संगठन एवं पाठशाला के बच्चों द्वारा आरती की गई