विदिशा जिले के पठारी। नगर एवं ग्राम बडोह मैं भी मुस्लिम समाज का ईद मिलादुन्नबी पर्व का इस्लाम धर्म में खास महत्व है दरअसल इस पर्व को इस्लाम धर्म के लोग पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के रूप में मनाते हैं इस पर्व को ईद -ए-मिलाद के रूप में भी जाना जाता है इस त्यौहार को उत्साह के साथ मनाया गया
जमा मस्जिद पर खीर एवं तबर्रुक का हुआ वितरण
मोहम्मद साहब की पैदाइश के इस उत्सव पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया एवं ग्राम बडोह मैं भी मंसूरी मस्जिद से पीर वाली मजार तक जुलूस एवं अखाड़ा निकाला गया बही पठारी में जामा मस्जिद से जुलूस निकाला गया जुलूस सुबह 9:00 बजे जामा मस्जिद से शुरू हुआ
जुलूस मुख्य बाजार से होते हुए किले के पास से गढी मोहल्ला ग्राम पंचायत होता हुआ बस स्टैंड से मुख्य बाजार से गुजरा एवं 12:00 बजे जामा मस्जिद पहुंचकर समापन हुआ और जमा मस्जिद पर खीर और तबर्रुक प्रसादी का वितरण हुआ इस मौके पर जुलूस की व्यवस्था में इस दौरान मुस्लिम बंधु आदि उपस्थित रहे
इस मौके पर नवाब फैज मोहम्मद खान लतीफ खान नईम कुरैशी लतीफ कुरेशी त्योहार कमेटी अध्यक्ष इरशाद खान अकबर अली चांद मियां असलम अली मोहम्मद शफीक छोटू कुरेशी लईक कुरेशी गुफरान खान सद्दाम कुरेशी खान सफीक खान राशिद खान आदि उपस्थित रहे