Thursday, October 31, 2024

मायावती बोलीं- लोकसभा-विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी BSP:किसी से गठबंधन नहीं; विपक्षी अलायंस I.N.D.I.A की मीटिंग से एक दिन पहले की घोषणा

बहुजन समाज पार्टी (BSP) इस साल होने वाले 5 राज्यों के विधानसभा और 2024 लोकसभा चुनाव में अकेले मैदान में उतरेगी। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को इसकी घोषणा की। मुंबई में होने वाली बैठक से पहले यह चर्चा थी कि विपक्ष ने नए गठबंधन में शामिल होने के लिए मायावती से संपर्क किया था।

मायावती ने मुंबई में विपक्षी गठबंधन की मीटिंग से एक दिन पहले कहा- NDA और I.N.D.I.A गठबंधन अधिकतर गरीब-विरोधी, जातिवादी, सांप्रदायिक, धन्नासेठ-समर्थक और पूंजीवादी नीतियों वाली पार्टियां हैं। जिनकी नीतियों के विरुद्ध BSP संघर्ष कर रही है। इसीलिए इनसे गठबंधन करके चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता।

मायावती ने आगे लिखा- BSP विरोधियों के जुगाड़ जोड़तोड़ से ज्यादा समाज के टूटे हुए करोड़ों उपेक्षितों को आपसी भाईचारा के आधार पर जोड़कर उनके गठबंधन से साल 2007 की तरह अकेले आगामी लोकसभा, विधानसभा का आम चुनाव लडे़गी। मीडिया बार-बार भ्रांतियां न फैलाए। इससे पहले 23 अगस्त को भी प्रेस रिलीज के जरिए मायावती ने गठबंधन न करने का ऐलान किया था।

बसपा प्रमुख मायावती ने मंगलवार को इमरान मसूद को पार्टी से बाहर कर दिया। उन पर अनुशासनहीनता का आरोप है। मायावती ने बुधवार को कहा- BSP से निकाले जाने पर सहारनपुर के पूर्व विधायक कांग्रेस और उस पार्टी के शीर्ष नेताओं की प्रशंसा में व्यस्त हैं, जिससे लोगों में यह सवाल स्वाभाविक है कि उन्होंने पहले यह पार्टी छोड़ी क्यों? फिर दूसरी पार्टी में गए ही क्यों? ऐसे लोगों पर जनता कैसे भरोसा करे?

मायावती ने लिखा- वैसे तो BSP से गठबंधन के लिए यहां सभी आतुर हैं, लेकिन ऐसा न करने पर विपक्षी द्वारा खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे की तरह भाजपा से मिलीभगत का आरोप लगाते हैं। इनसे मिल जाएं तो सेक्युलर… न मिलें तो भाजपाई। यह घोर अनुचित और अंगूर मिल जाए तो ठीक… वरना अंगूर खट्टे हैं, की कहावत जैसी है।

अगस्त को मुंबई में होगी I.N.D.I.A की बैठक
विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A यानी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस की तीसरी बैठक मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगी। इस बैठक में गठबंधन के संयोजक की घोषणा होनी है। साथ ही समन्वय समिति के गठन, आम चुनावों के लिए समझौते में शामिल सभी पार्टियों के बीच संभावित सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर भी चर्चा हो सकती है।

I.N.D.I.A की तीसरी बैठक में जारी होगा गठबंधन का लोगो
मुंबई में होने वाली I.N.D.I.A की तीसरी बैठक में 26 दलों के लगभग 80 नेताओं के शामिल होने की संभावना है। न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, मुंबई की बैठक में I.N.D.I.A गठबंधन का लोगो (LOGO) जारी किया जा सकता है। I.N.D.I.A की पहली बैठक पटना में 23 जून को हुई थी। बेंगलुरु में 17-18 जुलाई को दूसरी बैठक हुई थी।

व्हाट्सप ग्रुप सिर्फ़ मध्यप्रदेश की खबरों के लिए 👇 👇 https://chat.whatsapp.com/H5uxNrV3hgd68OTg5GG4O4

व्हाट्सप ग्रुप सिर्फ़ The Khabardar News की खबरों के लिए https://chat.whatsapp.com/HtoHqNRpTf89mrmVXEgTtb

व्हाट्सप ग्रुप सिर्फ़ Vindhya Pradesh की खबरों के लिए 👇 👇 https://chat.whatsapp.com/IVUnVZmIVYV82D5yRMp3HL

व्हाट्सप ग्रुप सिर्फ़ Rewa की खबरों के लिए 👇 👇 https://chat.whatsapp.com/BahdL5vpDY70jYDolpnXOy

व्हाट्सप ग्रुप सिर्फ़ Jabalpur की खबरों के लिए 👇 👇 https://chat.whatsapp.com/B57u86dw4JlGmq4ogaGetX

व्हाट्सप ग्रुप सिर्फ़ Vidisha की खबरों के लिए 👇 👇 https://chat.whatsapp.com/BoTYCx2RAdn1IrjiRrmsgt

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores