Thursday, October 31, 2024

thekhabardarnews;शिवराज बोले- नशे का अवैध कारोबार ध्वस्त कर दो:MP में कहीं भी हुक्का लाउंज न चले; ड्रग्स, अवैध शराब बिकी तो SP जिम्मेदार

शिवराज ने एक बार फिर दोहराया कि प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार को पूरी तरह से ध्वस्त करना है। स्कूल, कॉलेज के आसपास, छोटी-छोटी दुकानों पर ड्रग्स की शिकायत मिलती है। यह युवा पीढ़ी को खोखला करने का षड्यंत्र है। इससे हमें युवा पीढ़ी को बचाना है। इसलिए इनफॉर्मर एक्टिव करें। इन्हें संरक्षण देने वाले कौन हैं। इनके तार कहां जुड़े हैं। यह जानने के लिए इंटेलिजेंस का भी प्रयोग करें।

मध्यप्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर एक्शन में दिखे। शनिवार को उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था के हालातों पर मीटिंग की। पुलिस अफसरों को चेताया- प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार को ध्वस्त कर दें। ड्रग्स या अवैध शराब बिकी तो SP जिम्मेदार होंगे। प्रदेश में कहीं भी हुक्का लाउंज न चले। इनफॉर्मर को रिवॉर्ड देने की स्कीम भी शुरू होगी। उन्होंने डीजीपी, आईजी, एसपी और कलेक्टरों से कहा कि करप्शन के मामले में जीरो टॉलरेंस है। अपने भी लोग छांट लें, जो गड़बड़ कर रहे हैं। इंदौर में मुझे शिकायत मिली है। किसी ने गलत काम किया तो उसे छोडूंगा नहीं। जरूरत पड़ी तो EOW के छापे भी पड़ेंगे।

CM शिवराज शनिवार को एक्शन मोड में दिखे। उन्होंने सख्त लहजे में अधिकारियों को प्रदेश में कानून व्यवस्था सुधारने को लेकर हिदायतें दीं।

CM शिवराज शनिवार को एक्शन मोड में दिखे। उन्होंने सख्त लहजे में अधिकारियों को प्रदेश में कानून व्यवस्था सुधारने को लेकर हिदायतें दीं।

गड़बड़ी करने वालों की लिस्ट बनेगी, EOW के छापे पड़ेंगे

सीएम ने डीजीपी से लेकर कलेक्टर-एसपी तक को उन अधिकारी-कर्मचारियों की लिस्ट बनाने के लिए कहा, जो गड़बड़ कर रहे हैं। कहा कि कल इंदौर में शिकायत मिली। ये इजाजत नहीं दे सकते कि कोई पुलिस अधिकारी गलत काम करे। उन पर तत्काल कार्रवाई करें। हम इसलिए नहीं बैठे कि कोई डरा-धमकाकर गैरकानूनी काम करे। आप ऐसी लिस्ट बना लीजिए। यह एडीजी का काम है। मुझे रिपोर्ट कीजिए। जरूरत पड़ने पर EOW के छापे भी पड़ेंगे। वहीं, अच्छा काम करने वालों की पीठ थपथपाएंगे।

एमपी में फिर चलेगा नशे के खिलाफ अभियान

नशे के अवैध कारोबार को लेकर सीएम ने कहा कि पहले चरण में अभियान चलाए। एक से ज्यादा राज्यों से भी तार जुड़े हो सकते हैं। दूसरे चरण में कार्रवाई के बाद भी किसी जिले में ड्रग्स का, अवैध शराब की बिकवाली होगी तो सहन नहीं किया जाएगा। आरोपी पकड़े जाने पर SP, थानेदार और ऊपर के अधिकारी जिम्मेदार होंगे। उन पर एक्शन लेंगे। हुक्का लाउंज कई तरह की ऐसी गतिविधियां कर रहे हैं, जो बच्चों को गलत दिशा में ले जा रहे हैं। हुक्का लाउंज के नाम पर कुछ भी गड़बड़ हो, ये हम होने नहीं देंगे। कहीं, हुक्का लाउंज न चले, तत्काल बंद हों।

CM शिवराज ने कहा- किसी ने गलत काम किया तो उसे छोडूंगा नहीं। जरूरत पड़ी तो EOW के छापे भी पड़ेंगे।

CM शिवराज ने कहा- किसी ने गलत काम किया तो उसे छोडूंगा नहीं। जरूरत पड़ी तो EOW के छापे भी पड़ेंगे।

दुराचारी बख्शे नहीं जाएंगे, ऐसे लोगों को तबाह करें

मीटिंग में शिवराज ने कहा कि दुराचारी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। बुलडोजर चलने चाहिए, क्योंकि ऐसे लोगों को जब तक तबाह नहीं करेंगे, तब तक ये मानते नहीं हैं। अगर कोई बहन-बेटी के साथ दुराचार करें तो तबाह करना, छोड़ना नहीं। इस लायक भी नहीं रहने देना कि दोबारा वह इस बारे में सोचें। घर से निकलते हैं तो छेड़छाड़ की कई घटनाएं होती हैं। पीकर वाहन चलाना भी अपराध है। इन सबका पहले से प्रावधान है। इसका प्रभावी उपयोग करें।

पुलिस बीट सिस्टम पर कहा- जल्दी इन्फॉर्मेशन मिले

सीएम ने पुलिस बीट सिस्टम को और भी एक्टिव करने को कहा। कहा कि बीट की व्यवस्था ऐसी हो कि जल्दी इन्फॉर्मेशन मिल जाए। स्कूल-कॉलेज के आसपास से लेकर आप इन्फॉर्मेशन जुटाइए और कार्रवाई कीजिए।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores