रीवा जिले के गुढ़ सोलर प्लांट से नवगठित मऊगंज, सीधी और सिंगराली के पहाड़ी क्षेत्रों में बिजली सप्लाई की जाएगी। एमपी ट्रांसको (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) ने 220 KV की सीधी लाइन को चार्ज कर दिया है। इससे सीधी को बिजली की आपूर्ति के लिए अतिरिक्त लाइन की सुविधा मिल गई है। अब बदवार सोलर प्लांट से सीधी, सिंगरौली और मऊगंज जिलों को बिजली की आपूर्ति की जाएगी।
मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का कहना है कि एमपी ट्रांसको ने 51.28 करोड की अनुमानित लागत सब स्टेशन बना है।कहा कि रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर पावर प्लांट के 400 KV सब स्टेशन गुढ से 220 KV सब स्टेशन सीधी के लिए 63 किलोमीटर डबल सर्किट लाइन तैयार कर ऊर्जीकृत किया है।
अब रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर पावर प्लांट से सीधी को 200 मेगावाट की अतिरिक्त विद्युत उपलब्ध हो रही है। तोमर ने कहा कि यह लाइन विषम भौगोलिक परिस्थितियों में तैयार की गई। इस लाइन के ऊर्जीकृत होने पर एमपी ट्रांसको के कार्मिको को बधाई दी है।
सीधी की पारेषण क्षमता को मिली सुदृढ़ता
एमपी ट्रांसको के मुख्य अभियंता एबी गुप्ता ने बताया कि इस महत्वपूर्ण सर्किट के ऊर्जीकृत होने से सीधी क्षेत्र को विद्युत पारेषण का एक अतिरिक्त विकल्प उपलब्ध हो गया है। सीधी की पारेषण क्षमता को सुदढता प्रदान हुई है। अब नए जिले मऊगंज सहित सीधी और 132 केव्ही सब स्टेशनों सिहावल, देवसर से जुड़े विद्युत उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण सोलर बिजली उपलब्ध हो सकेगी।