Home विन्ध्य प्रदेश Rewa विजयवर्गीय बोले- विंध्य ने विकास की नई कहानी लिखी:मैहर में मां शारदा के दर्शन कर पहुंचे रीवा, सेमरिया में कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधि

विजयवर्गीय बोले- विंध्य ने विकास की नई कहानी लिखी:मैहर में मां शारदा के दर्शन कर पहुंचे रीवा, सेमरिया में कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधि

0
विजयवर्गीय बोले- विंध्य ने विकास की नई कहानी लिखी:मैहर में मां शारदा के दर्शन कर पहुंचे रीवा, सेमरिया में कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधि

भारतीय जनता पार्टी ने रीवा के सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया। सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। विजयवर्गीय ने कहा कि पहले सड़कों की हालत ऐसी थी, जब मैं विद्यार्थी परिषद में कार्यकर्ता था, तो सतना से रीवा आने में चार घंटे लगते थे। उसके बाद भी मालिश करने के बाद ही शरीर कुछ काम करने के लायक हो पाता था, लेकिन

इसका श्रेय भाजपा सरकार और विकास पुरुष राजेंद्र शुक्ल को जाता है। यहां हम सभी भाजपा कार्यकर्ता है। विंध्य क्षेत्र से भी मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं, लेकिन विकास के नाम पर यहां कुछ नहीं हुआ। विकास तो 2003 में भाजपा सरकार बनने के बाद हुआ है। देश का विकास भाजपा का सपना है। नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मेरी सरकार गरीबों और देश को आगे बढ़ाने वाली सरकार होगी। उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।


विजयवर्गीय मंगलवार सुबह इंदौर एयरपोर्ट से बाई प्लेन जबलपुर डुमना एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद बाई रोड रीवा जिले के सेमरिया के लिए रवाना हुए। रास्ते में सतना जिले के मैहर स्थित मां शारदा देवी के दर्शन कर कार्यकताओं से औपचारिक मुलाकात की। वहां इंडियन काफी हाउस के सामने युवाओं ने जमकर स्वागत किया गया।

अमरपाटन में राज्यमंत्री ने किया स्वागत
राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय नेशनल हाईवे 30 के रास्ते अमरपाटन आए। वहां मैहर ढाबे के पास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने सैकड़ों भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गर्भजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान सतना जिले के सीनियर भाजपा नेता, मंडल पदाधिकारी राज्यमंत्री के समर्थक मौजदू रहे।

सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि रीवा में अभी विधानसभाओं में सबसे ज्यादा सेमरिया विधानसभा में काम हुआ है। कमलनाथ की सरकार बनने पर किसान कल्याण योजनाओं के 241236 लाभान्वितों के नाम में से 1,65,236 नाम काटने का काम किया था। प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड, संबल योजनाओं से भारी संख्या में नाम काटे गए थे। कमलनाथ की कांग्रेस सरकार में भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जाता था, लेकिन संकट के समय भाजपा का नेता हमेशा कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा रहता है।

पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि विंध्य भी भाजपा का गढ़ माना जाता है। विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस सरकार व कोरोना के बाद बचे 2.5 साल में भी विकास के कार्य हुए हैं। हम तूफान से लाए हैं कश्ती निकाल के, इस सेमरिया विधानसभा को, विंध्य क्षेत्र को, प्रदेश और इस देश को कार्यकर्ताओं रखना सम्हाल के।

सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और राज्य में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार द्वारा सेमरिया विधानसभा के क्षेत्र में चमचमाती हुई अच्छी सड़कों का जाल बिछाकर गांव से गांव को सड़कों के माध्यम से जोड़ा जा रहा है। आज पास के गांवों के बीच की दूरियों को कम किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here