सतना शहर के सर्किट हाउस चौराहे पर फैशन एकेडमी चलाने वाले प्रॉपर्टी डीलर को रंगीन मिजाजी भारी पड़ गई है। युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में उसने बचाव की खूब कोशिशें की थीं लेकिन कोई भी जुगत काम नहीं आई और राजनैतिक कनेक्शनों की धौंस दिखाने वाला प्रॉपर्टी डीलर आखिर सलाखों के पीछे पहुंच ही गया।
हासिल जानकारी के मुताबिक युवती के साथ बलात्कार के मामले में धर्मेंद्र कुशवाहा पिता नंदी लाल कुशवाहा (32) निवासी लोटस सिटी सतना को सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। पीड़ित युवती की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने धर्मेंद्र कुशवाहा के खिलाफ आईपीसी की धारा 376,376 (2)N,294,323 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस ने बताया कि युवती ने धर्मेंद्र कुशवाहा के खिलाफ बलात्कार करने की शिकायत दर्ज कराई थी। धर्मेंद्र प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। प्लॉट खरीदने के सिलसिले में युवती की धर्मेंद्र से जान पहचान हुई थी। धर्मेंद्र कुशवाहा सतना शहर के सर्किट हाउस चौराहे पर लैक्मे एकेडमी के नाम से एक प्रतिष्ठान चलाता है।
धर्मेंद्र ने युवती को वहां नौकरी पर रख लिया। कुछ दिनों के बाद वह युवती से नजदीकियां बढ़ाने लगा और एकेडमी उसके नाम कर देने की बात करने लगा। इसी के झांसे में लेकर उसने युवती के साथ रेप किया। युवती ने विरोध किया तो उसने उसके साथ मारपीट की और धमकाया।
सूत्र बताते है कि यह मामला 16 अगस्त को भी सिटी कोतवाली पहुंचा था। पुलिस ने धर्मेंद्र को उस दिन ही लोटस सिटी से उठा लिया था लेकिन उस दिन वह युवती को रिपोर्ट दर्ज कराने से रोकने में कामयाब हो गया था।
बताया जाता है कि धर्मेंद्र कुशवाहा ने प्रॉपर्टी डीलिंग के काम मे कई सरकारी अधिकारियों के पैसे भी लगवा रखे हैं। कई लोगों से रुपयों को लेकर इसका विवाद चलता है लेकिन ये सब को सतना विधायक से अपने संपर्कों की धौंस दिखा कर चुप करा देता था। अपने ऑफिस और एकेडमी में ये सिर्फ लड़कियों को ही काम पर रखता था।