मऊगंज अब तक राजनीतिक दलों एवं सत्ताधारियों द्वारा मऊगंज विधानसभा में विकास के नाम पर वोट मांगते रहे झूठे वादे करके विकास के रास्ते से सत्ता पर बैठकर अपना और अपने चाहेतो का काम करते रहे अब तक हुए निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने पूर्वांचल क्षेत्र में विकास क कार्य इनके द्वारा नहीं किया गया रोजगार शिक्षा बिजली पानी सड़क से यह पूरा क्षेत्र अछूता है उक्त आशय की जानकारी राममणि द्विवेदी सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी ग्राम हरदिहा द्वारा प्रेस वार्ता कर स्थानीय समस्याओं के साथ अन्य मुद्दों को लेकर जानकारी दी कई वर्षों से पार्टी के लिए जाना पहचाना चेहरा रहा है उनका कहना था कि आगामी दिनों में पार्टी द्वारा टिकट के लिए आश्वासन दिया गया है और मै पूरी ताकत और जनता के आशीर्वाद से क्षेत्र में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा हूं स्थानीय होने के नाते कई वर्षों से पार्टी में कार्य करने के नाते घर-घर जान पहचान बनी है और पार्टी के निर्देशन पर काम करना चाहता हूं श्री द्विवेदी सामाजिक राजनीतिक चेहरे के रूप में उनकी पहचान है कई वर्षों से कांग्रेस पार्टी में अपनी भूमिका निभाते हुए अभी हाल ही में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ हनुमाना से मऊगंज तक तिरंगा यात्रा निकालकर पूरे विधानसभा में एक बार फिर अपनी पहचान दोहराते हुए पार्टी में काम करने की वचनबद्धता दोहराई है उनका कहना है कि इस बार कांग्रेस पार्टी नए चेहरे पर भरोसा करेगी और मैं टिकट पाने का प्रबल दावेदार हूं उक्त प्रेसवार्ता में ओम प्रकाश उपाध्याय एनएसयूआई जिला अध्यक्ष रायसेन ज्ञान प्रकाश द्विवेदी जिला महामंत्री यूथ कांग्रेस रीवा बबलू मिश्रा जय प्रकाश द्विवेदी एवं अन्य लोग मौजूद रहे.
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान