Saturday, December 6, 2025

Sirmour News: युवा नेता विवेक शुक्ला द्वारा सिरमौर विधानसभा में हुए भ्रष्टाचार पर किया गया प्रेस वार्ता

डभौरा/ युवा नेता व विधानसभा  सिरमौर प्रत्याशी विवेक शुक्ला ने प्रेस वार्ता कर वर्तमान विधायक  दिव्यराज सिंह पर भ्रस्टाचार क़े गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की सिरमौर मे जितनी बसे नहीं है उससे ज्यादा प्रतीक्षालय बने है केवल जवा में 78 प्रतीक्षालय बनाए गए हैं पूरे सिरमौर में अगर प्रतीक्षालय की गिनती की जाय तो प्रतीक्षालय को गिना ही नहीं जा सकता है आश्चर्य की बात यह है कि पीएम आवास योजना में 2 रूम के निर्माण में 135000 रुपये दिया जाता है और प्रतिक्षालय के लिए 350000 रुपये। इस तरह से जवा में करोड़ों रुपये के प्रतीक्षालय बना दिए गए हैं जवा मे ही 1,79,000 रुपये के हिसाब से 48 हैंडपंप लगवाए गए हैं लेकिन कही अता पता नही है विधायक के द्वारा अतरैला में खेल के मैदान में कुर्सी के नाम पर राशि निकाली गयी है जिसका कोई उल्लेख नही है जो गरीबों के साथ उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है।आज सिरमौर विधानसभा में कई ऐसे गांव है जहां पर सड़क, नालों में पुल रपटा तक नहीं है उदाहरण के लिए रामनगर सहित कई गांवो को देखा जा सकता है जहा पर थोड़ी सी बारिश होने के बाद लोग साइकल या बाइक से नहीं पहुच सकते है तो फोर व्हीलर वालो की क्या बात की जाए, क्षेत्रवासियों का सपना, सपना ही रह गया है सिरमौर विधानसभा के आस्था का केंद्र दुअरानाथ मंदिर में आज तक रोड नहीं बन पाई है स्थानीय विधायक के द्वारा सिर्फ लोगो को लॉलीपॉप देने के लिए उद्घाटन किया जाता है लेकिन कार्य नही होता है। विधायक के द्वारा हर मंच पर चिल्ला चिल्ला कर कहा जा रहा की सिरमौर विधानसभा को सिरमौर बना दिया हूँ सड़को का जाल बिछा दिया हूँ, गांव गांव में नल जल योजना के तहत पानी पहुचाया जा चुका है 24 घंटे बिजली रहती है लेकिन हकीकत में ये भाषण सिर्फ मंच तक ही सीमित है जिसकी हकीकत सिर्फ ग्राम वासी ही बता सकते है। उन्होंने स्थानीय विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि राशि का 40% सजातीय लोगो को लाभ पहुचाया गया है इतना ही नही निधि से अपने होटल के कर्मचारियों और ड्राइवर तक को पेमेंट किया गया है जो जनता के साथ धोखा किया जा रहा है जिसकी निष्पक्ष जांच हो ताकि घोटाला सामने आ सके। उन्होंने कहा कि जल्द ही और बड़े घोटाले प्रेस वार्ता में बताये जायेगे।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores