Friday, December 5, 2025

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने साइन की 5 नई फिल्में, बोले- ‘दिल से काम करता हूं, मुझसे बेहतर कोई नहीं कर सकता’

भोजपुरी सिनेमा जगत में सब के दिल पर राज करने वाले और पावर स्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह जल्द ही सारेगामा हम भोजपुरी की पांच फिल्मों में नजर आने वाले हैं. इसकी घोषणा सारेगामा म्यूजिक कंपनी के सीएमडी विक्रम मेहरा ने की है. पवन सिंह की पांचो फिल्मों का निर्माण सारेगामा यूडली फिल्म्स के साथ मिलकर करेगी. ये सभी फिल्में सारेगामा हम भोजपुरी के बैनर तले बनाई जाएंगी.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पवन सिंह की मौजूदगी में विक्रम मेहरा ने इस खुशखबरी की जानकारी दी है. इस मौके पर उनके साथ मशहूर संगीतकार और निर्देशक रजनीश मिश्रा, निर्माता-निर्देशक अनंजय रघुराज,  सुशील उपाध्याय, अरविंद चौबे, विष्णु शंकर बेलु, अनुराग मिश्रा, अभिनेत्री शुभी शर्मा, डिंपल सिंह, सारेगामा हम के बिजनेस हेड बद्रीनाथ जा और पीआरओ रंजन सिन्हा भी मौजूद थे

फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं पवन सिंह
बता दें कि पवन सिंह  हिदायत खान, योगी, रूद्र, सनक और बिहार में नजर आने वाले हैं. इसके लिए पवन सिंह ने सारेगामा हम भोजपुरी के साथ-साथ सारेगामा के सीएमडी विक्रम मेहरा और बद्रीनाथ झा का भी शुक्रिया अदा किया. पवन सिंह ने कहा कि इस फिल्म के लिए वे काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा, ‘काम हमारे लिए पूजा है. चाहे वह सिंगिंग हो या एक्टिंग हम पूरी दिल के साथ इसे करते हैं. ‘

‘कोलैबोरेशन इतिहास क्रिएट करेगा’
पवन सिंह उन्होंने कहा, ‘मैं जिस सेट पर जाता हूं और वहां काम हो रहा होता है तो उसे स्थान पर मुझसे ज्यादा कोई स्पीड दिखा दे तो मैं मान लूं. सेट पर मुझसे बेहतर काम कोई नहीं कर सकता है.’ पवन सिंह ने आगे कहा कि सारेगामा कंपनी ने सोच से आगे बढ़कर काम किया है. इनकी टीम बेहद जबरदस्त है और इस वजह से इनका जो भी प्रोजेक्ट मार्केट में आया, उसने तहलका मचा दिया. उनका कोलैबोरेशन इतिहास क्रिएट करेगा. 

विक्रम मेहरा ने शेयर की एक्सपीरियंस
वहीं सारेगामा के सीएमडी विक्रम मेहरा से जब पूछा गया कि जिस दौर में सिंगल स्क्रीन थिएटर की हालत बेहद बुरी है, वहां फिल्म की ओर जाने का फैसला क्या सही है? इस सवाल के जवाब में विक्रम मेहरा ने कहा कि कुछ साल पहले जब उन्होंने भोजपुरी के गानों के लिए एक मंच बनाया था तब भी लोगों ने उनसे यही पूछा था. जब वे कारवां का कांसेप्ट लेकर आए, तब भी लोगों ने कहा कि डिजिटल एज में डब्बे की क्या जरूरत? लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से अपना रास्ता खुद बनाया.

‘अच्छी फिल्मों का निर्माण करेंगे’
विक्रम मेहरा ने कहा, ‘हम दूसरी भाषाओं में फिल्म तो बना ही रहे हैं अब हम भोजपुरी में भी फिल्म बनाएंगे. हम यहां भी जो सब बनाते हैं उससे आगे बढ़कर अच्छी फिल्मों का निर्माण करेंगे. हम यहां भी प्रोडक्शन बढ़ा देंगे और ताकि जब फिल्में आएंगी तो मुंबई में बैठा इंसान भी इस फिल्म से कनेक्ट कर पाएगा.’

‘पवन सिंह से बड़ा कोई दूसरा स्टार नहीं’
विक्रम ने आगे कहा, ‘जिस तरह लोग दूसरे भाषा के सिनेमाओं को देखते हैं, इस सिनेमा को देख पाएंगे. इसकी शुरुआत हम कर रहे हैं और ऐसे में पवन सिंह से बड़ा स्टार कोई दूसरा हो नहीं सकता था. इसलिए हमने उनके साथ आने वाले दिनों में पांच फिल्में करेंगे. हम विश्वास दिलाते हैं कि जिस तरह से हमने भोजपुरी गाने की दशा और दिशा बदल दी, उसी तरह हम फिल्मों को भी एक नया आयाम देंगे.’

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores