Home विन्ध्य प्रदेश Rewa कूदने की रस्सी से बनाया फंदा, मौत:रीवा में नवविवाहिता ने पति, पिता व बहन के नाम लिखा सुसाइड नोट, मायके पक्ष ने ससुर से की हाथापाई

कूदने की रस्सी से बनाया फंदा, मौत:रीवा में नवविवाहिता ने पति, पिता व बहन के नाम लिखा सुसाइड नोट, मायके पक्ष ने ससुर से की हाथापाई

0
कूदने की रस्सी से बनाया फंदा, मौत:रीवा में नवविवाहिता ने पति, पिता व बहन के नाम लिखा सुसाइड नोट, मायके पक्ष ने ससुर से की हाथापाई

रीवा शहर के चोरहटा थाना अंतर्गत करहिया मंडी के समीप शांति विला कॉलोनी में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस का कहना कि शुक्रवार की सुबह 10 बजे महिला ने आत्मघाती कदम उठाया है। उसने कूदने वाली रस्सी से फंदा तैयार की। इसके बाद बेड में चढ़कर फांसी में झूल गई। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। पति अपनी मां को लेकर इलाज कराने जबलपुर गए थे।

वहीं घर में ससुर व बहू थे। ससुर नीचे के हिस्से में तो बहू ऊपर थी। काफी समय तक ससुर को बहू की आहट नहीं मिली। ऐसे में वह ऊपर के कमरे में गए। वहां देखा कि महिला फांसी के फंदे से लटक रही थी। तुरंत चोरहटा पुलिस, बेटा व मायके पक्ष को सूचना दी। नवविवाहिता के सुसाइड की खबर सुन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के सामने ही मायके पक्ष ने ससुर से हाथापाई की है।

मृतका के ससुर सरकारी हेड क्लर्क पद से रिटायर
चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पाण्डेय ने बताया कि गुढ़ बंजारी निवासी वंदना दुबे 29 वर्ष की जून 2023 में रवि प्रकाश पाण्डेय निवासी शांति विला B-2 कॉलोनी से विवाह हुआ। सुसराल पक्ष मूलत: मढी गांव थाना चोरहटा का रहने वाला है। मृतका के ससुर सरकारी हेड क्लर्क पद से रिटायर हो चुके हैं। उन्होंने शार्किन होटल रीवा के पीछे करोड़ों रुपयों का मकान बनवाया है।

हाईफाई परिवार में ऑटो चालक के बेटी की शादी
पुलिस की मानें तो मृतका के पति दो भाई है। बड़ा भाई परिवार सहित विदेश में रहता है। जबकि छोटा भाई शांति विला कॉलोनी अपने माता-पिता व पत्नी के साथ रहता है। मां की कुछ दिनों से तबियत खराब थी। ऐसे में बेहतर उपचार कराने जबलपुर गया था। जबकि ससुर पास में ही दूसरा मकान बनवा रहे है। कहा जा रहा है कि ऑटो चालक ने अपनी बेटी की शादी हाईफाई परिवार में की थी।

सुसाइड नोट तो लिखा, पर मौत का कारण नहीं बताया
पुलिस ने मृतका के बेड रूम से दो पन्ने का सुसाइड नोट बरामद किया है। पर नवविवाहिता ने मौत का कारण स्पष्ट नहीं किया है। पत्र पिता और बहन सहित पति के नामों का जिक्र किया है। लिखा है कि हमे किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है। हम इस परिवार से अजेस्ट नहीं कर पा रहे। पति बहुत प्रेम करते है। मेरे मरने के बाद पुलिस पति को परेशान न करे। मेरे ऑलमारी में पैसे रखे है। वह हमारे पिता जी को दे दिया जाए। क्योंकि शादी का कर्ज पड़ा है।

शार्किन होटले के पीछे कालोनी
घटना के बाद चोरहटा पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया है। तुरंत सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट के प्रभारी डॉ. आरपी शुक्ला टीम के साथ मौके पर पहुंचे है। घटनास्थल काे एफएसएल सहित नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला ने देखा है। पुलिस के सामने मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है। लाश का पंचनामा एवं फोटोग्राफी कराकर शव को पीएम के लिए संजय गांधी चिकित्सालय रीवा रवाना किया कराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!