*67 वर्ष बाद रीवा से अलग हुआ मऊगंज कई पूर्व जनप्रतिनिधियों जिला बनाओ संघर्ष समिति स्थानीय मीडिया एवं विधायक प्रदीप पटेल के प्रयासों से मुख्य अतिथि जिला अधिकारियों क्षेत्र की दस हजार जनता जनार्दन की गरिमामय उपस्थिति एव साक्ष के बीच देश का 77 वां एवं जिला मऊगंज का पहला ध्वजारोहण के साथ 53 वां मऊगंज जिला आया अपने अस्तित्व में*
मऊगंज बहु प्रतीक्षित मऊगंज को 15 अगस्त जिले का दर्जा प्राप्त हुआ पहली बार मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष माननीय गिरीश गौतम द्वारा पूरी शान शिद्दत के साथ जिले के वरिष्ठ अधिकारी कलेक्टर अजय श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन एवं 10 हजार जनता की गरिमामय उपस्थिति में ध्वजारोहण के साथ जिला आया अपने अस्तित्व में मऊगंज को पहली बार जिला बनाने एवं ध्वजारोहण के साथ परेड सलामी सांस्कृतिक कार्यक्रम यह सब उपस्थित जनसमूह के लिए आकर्षक रहा सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी दूर-दूर से आए जनता सब की उपस्थिति रोचक रही.
*अन्य कार्यालय में किया गया ध्वजारोहण*
15 अगस्त के पावन पर्व एवं मऊगंज जिला बनने की खुशी के साथ इस पवित्र त्यौहार को मानकर मऊगंज जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया कलेक्टर मऊगंज द्वारा कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया एसडीएम मऊगंज राजस्व कार्यालय के अलावा उप जेल जेलर राकेश मेंहोरिया की उपस्थिति में झंडारोहण किया गया वही नगर परिषद के अध्यक्ष बृजवासी पटेल ने ध्वजारोहण किया जहां सीएमओ महेश पटेल एवं सभी कर्मचारी पार्षद गण उपस्थित रहे इसके अलावा बिजली विभाग पशु चिकित्सालय थाना परिसर एडिशनल कार्यालय महाविद्यालय स्वास्थ्य विभाग सरस्वती शिशु मंदिर एशियन इंटरनेशनल संस्कार वैली के अलावा निजी संस्थानो में बड़ी शान व शिद्दत के साथ ध्वजारोहण किया गया