Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Rewa News:रेल बाणसागर का पानी किसानों की समस्या बिजली रोजगार जनहित की समस्या पर देंगे ज्ञापन जन सेवा मेरी चुनौती जिला बना किन्तु अभी व्यवस्था बाकी 40 फ़ीसदी कार्यालय हनुमाना में बने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे पूर्व प्रतिपक्ष नेता अजय सिंह

Rewa News:रेल बाणसागर का पानी किसानों की समस्या बिजली रोजगार जनहित की समस्या पर देंगे ज्ञापन जन सेवा मेरी चुनौती जिला बना किन्तु अभी व्यवस्था बाकी 40 फ़ीसदी कार्यालय हनुमाना में बने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे पूर्व प्रतिपक्ष नेता अजय सिंह

0

जिला बनने पर 50 हजार सहयोगी सेनानियों को देंगे प्रशस्ति पत्र:सुखेंद्र सिंह
रीवा मऊगंज विगत 10 वर्ष से मऊगंज विधानसभा की जनता के अथक प्रयासों का नतीजा एवं 50 हजार जनता की गिरफ्तारी से बना मऊगंज जिला जन दर्शन यात्रा में मुख्यमंत्री द्वारा तीन बार विधानसभा का रूट बदल गया 50 हजार जनता की एक ही आवाज थी जिला बनाओ फिर मऊगंज आओ उक्त बातें पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना द्वारा प्रेस वार्ता कर जिला के संबंध में बृहद चर्चा की उनके द्वारा बताया गया कि 23 अगस्त को विशाल जनसमूह के मध्य कार्यक्रम के माध्यम से 50 हजार जनता सेनानियों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा जो जिला बनाने में 10 वर्षों से अपनी भागीदारी निभाते चले आ रहे हैं यह उन्हीं की मेहनत का परिणाम है जिसकी वजह से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को अंततः मऊगंज को जिले की घोषणा करनी पड़ी और मऊगंज जिला स्वतंत्र होने के साथ पहला ध्वजारोहण किया गया 23 अगस्त को विशाल कार्यक्रम के तहत रीवा से मिर्जापुर रेल लाइन बाणसागर का पानी किसानों की समस्या ऋण माफी जनहित के अनेक मुद्दे में बिजली रोजगार अनेक समस्याओं पर ज्ञापन दिया जाएगा श्री बन्ना ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा मेरी चुनौती जन सेवा है जनसेवा ही मेरा लक्ष्य है मैं अपने कार्यकाल में कई ऐसे जनहित के काम किए हैं जो अभी भी वर्तमान व्यवस्थाकरो के द्वारा अधूरा छोड़ गया है चाहे वह चौरा घाट हो या सिविल स्वास्थ्य विभाग मऊगंज को जिला बनाना प्रदेश मुखिया की मजबूरी थी किसी एक व्यक्ति से यह मऊगंज जिला नहीं बना है पूर्व जनप्रतिनिधियों अन्य संस्थाओं जिला बनाओ संघर्ष समिति एवं स्थानीय मीडिया जो सड़क से सदन तक जिला बनाने की मांग को पहुंचती रही अनेक संगठनों ने कई वर्षों से लगातार उनके धरने प्रदर्शन ज्ञापन अन्य माध्यमों से जिला बनाने का प्रयास निरंतर किया जा रहा था उन सभी को सम्मानित किया जाएगा जिसके वो असली हकदार हैं
*जिला बना पर व्यवस्था अधूरी*
उन्होंने कहा सबके प्रयास से जिला बना किंतु अभी व्यवस्थाएं बाकी है 40 फीसदी हनुमान में एवं 60 फ़ीसदी जिले की कार्यालय बनना चाहिए अब मेरी पहली प्राथमिकता है रीवा से मिर्जापुर रेल लाइन जोड़ने की जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा उन्होंने अपनी बात को दोहराते हुए कहा विधानसभा चुनाव के बाद इस दिशा में निरंतर प्रयास किया जाएगा मुहिम के तौर पर प्राथमिकता से जनहित के लिए रेल का मुद्दा प्रमुख होगा वर्ष 21 में 50 हजार जनता की गिरफ्तारी देना उन लोगों की मेहनत है जिसका परिणाम है कि आज मऊगंज जिला बना है उन 50 हजार जिले की जनता सेनानियों को 23 अगस्त को बृहद कार्यक्रम के माध्यम से उन सभी का सम्मान किया जाएगा पत्रकार वार्ता में जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष संजू तिवारी नगर परिषद अध्यक्ष बृजवासी पटेल हर्षद विश्वनाथ मिश्रा पूर्व जन भागीदारी अध्यक्ष बसंत मिश्रा जनपद सदस्य शेख मुख्तार सिद्दीकी हनुमना ब्लॉक अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!