Rewa News:315वें दिन जारी रहा महापड़ाव

0
116

रीवा.सुअर पशु पालकों को मृत सुअरो का मुआवजा दिलाए जाने के साथ-साथ पशु चिकित्सा विभाग के प्रमुखो के खिलाफ कार्यवाही किये जाने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई पर बसोर समाज का कलेक्ट्रेट रीवा के समक्ष महापड़ाव 315वें दिन स्वतंत्रता दिवस मौके पर रहा जारी मोर्चा के संयोजक शिव सिंह ने कहा सुअर पशुपालकों के आंदोलन के 10 माह से अधिक हो चुके हैं लेकिन शिवराज की बेदर्द तानाशाह हुकूमत ने आज तक उनकी मांगों का निराकरण नहीं किया आंदोलनकारियों ने कहा कि हम गरीबों के साथ जिस तरह से अन्याय हो रहा है उसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे महापड़ाव में समाज के प्रमुख प्रदीप बसोर शकोचिल प्रसाद बसोर राजाराम उर्फ राजा बसोर बाबूलाल बंसल पार्षद शंकरलाल मलखान बंसल गीता महेश सुरेश बंसल पप्पू राधा शौखीलाल बिहारीलाल महेश बंसल आदि आंदोलनकारी उपस्थित रहे आंदोलन में मोर्चे के नेता बीकेयू अध्यक्ष अभिषेक पटेल निर्भय पटेल अरुण पटेल गोलू प्रभुनाथ सिंह यज्ञ निवास यादव आदि शामिल हुए महापड़ाव स्थल पर लगातार लंगर जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here