Home देश लगातार गिर रहे बालों को मजबूत बनाने और जरूरी पोषण देने के लिए लगाए जा सकते हैं ये तेल. जानिए घर पर इन्हें कैसे बनाएं. 

लगातार गिर रहे बालों को मजबूत बनाने और जरूरी पोषण देने के लिए लगाए जा सकते हैं ये तेल. जानिए घर पर इन्हें कैसे बनाएं. 

0
लगातार गिर रहे बालों को मजबूत बनाने और जरूरी पोषण देने के लिए लगाए जा सकते हैं ये तेल. जानिए घर पर इन्हें कैसे बनाएं. 

 इन तेलों से कम होगा बालों का झड़ना. 

sdfhdsgjhfjm

बाल झड़ना रोकने के लिए तेल | Hair Oils To Prevent Hair Fall  

प्याज का तेल 


बालों का झड़ना रोकने के लिए सबसे अच्छे तेलों में से एक है प्याज का तेल (Onion Oil). इसे बनाने के लिए आपको प्याज के साथ-साथ नारियल के तेल (Coconut Oil) की आवश्यक्ता होगी. एक प्याज काटकर उसका रस निकाल लें. अब नारियल के तेल को गर्म करें और उसमें प्याज के रस को डालकर पका लें. कुछ देर बाद आंच बंद कर लें और ठंडा होने के बाद इस तेल को शीशी में भरकर रख लें. सिर की मालिश करने के लिए यह तेल अच्छा है और बालों का झड़ना भी कम करता है. 


मेथी का तेल 


इस तेल को बनाने के लिए एक कटोरी भरकर सरसों का तेल गर्म कर लीजिए. अब इस तेल में सूखी मेथी के दाने एक चम्मच भरकर डालें. इसमें कुछ करी पत्ते भी मिलाए जा सकते हैं. इस तेल को पका लें और ठंडा होने पर इस्तेमाल करें. मेथी के एंटी-बैक्टीरियल गुण बालों से रूसी और खुजली को भी दूर करते हैं. 


गुड़हल का तेल 


गुड़हल के फूल से बनने वाले इस तेल से बालों का झड़ना रुकता है और बाल बढ़ने में मदद मिलती है. इसे तैयार करने के लिए एक बर्तन में नारियल का तेल गर्म करें. अब गुड़हल के फूल (Hibiscus Flower) को पीस लें और इस गर्म तेल में डालकर कुछ देर पका लें. इस तैयार तेल से सिर की मालिश करें और बाल धोने से पहले जरूर लगाएं. 

Diabetes में खाए जा सकते हैं ये 4 तरह के पत्ते, ब्लड शुगर कम करने में दिखाते हैं असर, डाइट में शामिल करना भी है आसान  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

 बालों के झड़ने से सबसे ज्यादा महिलाएं परेशान रहती हैं. कभी-कभी बालों का गिरना आम है लेकिन जब बाल हद से ज्यादा गिरने लग जाएं तो सिर गंजा नजर आने तक की नौबत आ जाती है. ऐसा बालों को जरूरी पोषण ना मिलने या फिर बालों का सही तरह से ख्याल ना रखने पर हो सकता है. इससे छुटकारा पाने के लिए आप बालों पर कुछ खास तेल (Hair Oil) लगा सकती हैं. इन तेलों से बालों को जड़ से सिरों तक जरूरी नमी और पोषण मिलेगा और बालों का झड़ना (Hair Fall) भी कम होगा. आइए जानते हैं कौन-कौनसे हैं ये तेल. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!