Home टेक्नोलॉजी उमा भारती का पीएम को लेकर बयान, कहा-‘मोदी कब 75 साल के होंगे ये उनकी डेट ऑफ बर्थ तय नहीं करेगी’

उमा भारती का पीएम को लेकर बयान, कहा-‘मोदी कब 75 साल के होंगे ये उनकी डेट ऑफ बर्थ तय नहीं करेगी’

0
उमा भारती का पीएम को लेकर बयान, कहा-‘मोदी कब 75 साल के होंगे ये उनकी डेट ऑफ बर्थ तय नहीं करेगी’

बीजेपी की दिग्गज नेता उमा भारती (Uma Bharti) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की उम्र और अगले चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में 75 वर्ष का जो क्राइटेरिया निर्धारित किया गया है, वह मोदी पर लागू नहीं किया जाना चाहिए. उमा भारती ने कहा कि मोदी कब 75 वर्ष के होंगे, यह उनकी डेट ऑफ बर्थ नहीं बल्कि देश की जनता की भावनाएं तय करेंगी. उमा भारती ने मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की रिकार्ड जीत का दावा भी किया है. 

दरअसल, उमा भारती का यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि एक दिन पहले ही लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले साल 15 अगस्त को फिर से झंडारोहण करने का भरोसा जताया था. इसके पहले अप्रैल-मई 2024 में लोकसभा के चुनाव भी होंगे. बीजेपी में अघोषित तौर पर 75 साल से अधिक उम्र के नेताओं को रिटायर करने की नीति के चलते पीएम मोदी के अगले कार्यकाल को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं.

मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में एक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने पीएम मोदी की तारीफ़ करते हुये कहा कि वे उन्हें लंबे समय तक देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती हैं. ये देश की जनता तय करेगी कि मोदी जी कब तक पीएम रहेंगे, उनकी डेट ऑफ बर्थ कुछ भी हो.

ज्योरादित्य सिंधिया को कांग्रेस ने बगावत के लिए किया मजबूर’
बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने दलबदलू नेताओं को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो इस पार्टी से उस पार्टी में जाते रहते हैं, वो दरअसल नेता ही नहीं होते हैं, बल्कि सौदागर होते हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया के दल बदलने को लेकर पूछे सवाल पर उमा भारती ने उनका बचाव करते हुए इसका ठीकरा कमलनाथ पर फोड़ दिया. उमा भारती ने कहा कि जैसे कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को बगावत करने पर मजबूर किया, ठीक वैसे ही उनकी दादी विजयाराजे सिंधिया को भी बगावत के लिए कांग्रेस ने मजबूर किया था. उन्होंने सिंधिया के बगावत को दलबदल से अलग विषय मानते हुए यह दलील दी कि चुनाव के समय जो नेता टिकट के लिए इस पार्टी से उस पार्टी में शामिल होते हैं, वह गलत है. 

पन्ना जिले से पूर्व मंत्री कुसुम महदेले के विधानसभा उम्मीदवारी के सवाल पर उमा भारती कुछ भी कहने से बचते नजर आई.दरअसल, उमा भारती आज बुधवार (16 अगस्त) को वीरांगना अवंती बाई के जन्मदिन के मौके पर डिंडौरी स्थित उनके बलिदान स्थल पहुंची थी.वीरांगना अवंती बाई के जन्मदिन के अवसर पर बलिदान स्थल बालपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां उमा भारती ने वीरांगना के स्मारक समेत अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!