आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) रिलीज होने को तैयार है. लिहाजा स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन में जी जान से जुटी है. इस बीच एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने अपनी पूजा बनने की जर्नी शेयर की है साथ ही रिवील किया है कि वो इस रोल को करने के लिए काफी झिझक रहे थे लेकिन फिर लोगों के पॉजीटिव रिस्पॉन्स के बाद उन्होंने इसे करने का फैसला किया. दरअसल, जहां ड्रीम गर्ल में आयुष्मान को सिर्फ लड़की की आवाज निकालनी थी वहीं ड्रीम गर्ल 2 में वो पूरी लड़की बनी हुई ही दिख रहे हैं.
एक लेटेस्ट इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना ने रिवील किया कि चूंकि उन्हें इस बार पूरी तरह लड़की बनकर एक्ट करना था लिहाजा वो थोड़ा झिझक रहे थे. इसकी वजह थी कि लोग उन्हें पसंद करेंगे या नहीं. लेकिन लुक टेस्ट के बाद जब सभी के पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिले और खासतौर से ताहिरा कश्यप ने उन्हें कॉन्फिडेंस दिया तब जाकर वो ड्रीम गर्ल 2 करन के लिए रेडी हुए.
शेयर की आयुष्मान से पूजा बनने की जर्नी
वहीं इस दौरान आयुष्मान खुराना ने ये भी रिवील किया कि उनके लिए पूजा बनना कितना मुश्किल था. इसमें पूरे चार घंटे लगते थे. 4 घंटों तक मेकअप चलता रहता था. जो काफी मुश्किल था. इसके अलावा शूटिंग लखनऊ में हुई जहां की भयंकर गर्मी में शॉट के बीच में ही मेकअप निकल जाता था. लिहाजा बार-बार टच अप करने की जरूरत पड़ती थी. हालांकि ये सारा वक्त आयुष्मान तब भूल गए जब उन्होंने ट्रेलर को लेकर ऑडियंस का रिस्पॉन्स देखा.
दर्शकों को फिल्म का ट्रेलर खूब भा गया है. आयुष्मान फिल्म में जबरदस्त फरफॉर्मंस दिखाने वाले हैं. सिर्फ ट्रेलर ही नहीं फिल्म के गाने भी लोगों की जुबां पर फिर से चढ़ गए हैं. 25 अगस्त को फिल्म थियेटर में रिलीज होगी. जिसमें विजय राज, परेश रावल, अनू कपूर, राजपाल यादव, सीमा पाहवा भी अहम किरदारों में होंगे.






Total Users : 13156
Total views : 32004