15 अगस्त के दिन रीवा जेल से एक दर्जन कैदी आजाद किए गए है। रीवा केंद्रीय जेल के अधीक्षक एसके उपाध्याय ने बताया कि जेल मुख्यालय भोपाल द्वारा अच्छे चाल-चलन वाले कैदियों की सजा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर माफ कर दी गई है। ऐसे में 13 बंदी रिहा कर दिए गए है। स्वतंत्रता दिवस से पहले जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर राज्य शासन ने मुहर लगा दी थी। आज रिहाई के अवसर पर बंदियों को श्रीफल, रिहाई प्रमाण पत्र के साथ-साथ पारिश्रमिक राशि की बैंक पासबुक प्रदान की गई है।
ये कैदी रिहा
1- विष्णु कोल पिता समनू 52 वर्ष निवासी अरझुला जिला शहडोल
2- दद्दी बैगा पिता रामकुमार बैगा 47 वर्ष निवासी बड़ागांव जिला उमरिया
3- अरविंद कुमार पिता अंगीरा प्रसाद चतुर्वेदी 55 वर्ष निवासी गीडा जिला सिंगरौली
4- राघवेन्द्र सिंह पिता ललन सिंह गोंड 35 वर्ष निवासी झारा भरका टोला जिला सिंगरौली
5- नर्मदा सिंह पिता नंदलाल सिंह 44 वर्ष निवासी झारा करवाही टोला जिला सिंगरौली
6- धमेन्द्र सिंह पिता मोहर सिंह 35 वर्ष निवासी झारा खिसोरी टोला जिला सिंगरौली
7- राजमणि गोंड पिता कालिका सिंह गोंड 37 वर्ष निवासी लगावर जिला शहडोल
8- अर्जुन सिंंह पिता गेंद सिंह 39 वर्ष निवासी भलवार जिला अनूपपुर
9- रावेन्द्र पटेल पिता बंटन पटेल 57 वर्ष निवासी बंसेडा जिला रीवा
10- रज्जा हरिजन पिता अनिका हरिजन 49 वर्ष निवासी धोरहा जिला मऊगंज
11- विश्वनाथ पिता रामविश्वास दाहिया 49 वर्ष निवासी खड्डा जिला रीवा
12- अमेल कोल पिता भंगिया कोल 37 वर्ष निवासी पथरहटा जिला उमरिया
13- राजकुमार पाठक पिता शिवकुमार पाठक 39 वर्ष निवासी पलहान जिला रीवा