[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

थाना प्रभारी जवा महिला si के बिगड़े बोल पत्रकार को बोल दिया ऐसे पत्रकार रोज होते हैं पैदा

थाना प्रभारी के बिगड़े बोल थाना प्रभारी ने पत्रकार को कह दिया ऐसे पत्रकार रोज होते है पैदा तो क्या थाना प्रभारी को कुर्सी का हो गया घमंड जो अपने घमंड में चूर होकर पत्रकारों से आपत्तिजनक भाषा का उपयोग कर रही

खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले के जवा थाने की है जहां जवा थाने परिसर के बाहर बैठे एक पत्रकार को थाना प्रभारी ने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर दिया आपको बता दें कि नेशनल चैनल के पत्रकार अपने निजी काम से जवा गए हुए थे और वही थाना परिसर के बाहर बैठकर फोन में बात कर रहे थे तभी थाना प्रभारी महिला SI का पारा चढ़ गया और उन्होंने पत्रकार को कह दिया कि कौन हो इधर आओ बार बार बुला रहे तुम्हें सुनाई नहीं देता है तो पत्रकार के द्वारा कहा गया कि मैडम मैं पत्रकार जरूरी काम था इसलिए यहां बैठकर फोन में बात कर रहा हूं तो थाना प्रभारी के द्वारा बोला गया कि ऐसे पत्रकार रोज पैदा होते हैं ऐसे बात करने के तरीके से लगता है कि थाना प्रभारी को है ऊनी कुर्सी का रौब जो पत्रकारों से बदतमीजी करने से बाज नहीं आए हालांकि पत्रकार के द्वारा इस पूरे घटना की जानकारी जिले के पुलिस कप्तान को दे दी है और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करा दी गई है पत्रकार के द्वारा बताया गया कि इस पूरे मामले की शिकायत लिखित रूप से पुलिस अधीक्षक से की जाएगी और कार्रवाई की मांग की जाएगी । आखिर पत्रकारों का भी आत्मसम्मान होता है क्या पुलिस की वर्दी पहन कर किसी के बारे में थाना प्रभारी का इस तरह की टिप्पणी करना उचित है।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores