रीवा – हनुमना नेशनल हाईवे 135 पर आज सुबह ट्रक के द्वारा एक बस को जोरदार टक्कर मार दी गई जिससे बस पलट गई बस के पलटने से कई यात्री घायल हो गए और एक यात्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही तीन से चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए अन्य यात्री अभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं सामान्य रूप से घायल यात्रियों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना में जारी है
गंभीर रूप से घायल यात्रियों का उपचार रीवा के संजय गांधी अस्पताल में किया जा रहा है बता दें कि नवीन जिला मऊगंज के शाहपुर थाना अंतर्गत खटखरी में आज सुबह 4:00 बजे उसे वक्त हड़कंप मच गया जब व्यौहारी शहडोल से बनारस जा रही बस को एक ट्रक ने ठोकर मार दी टक्कर लगने की वजह से पलट गई पलट जाने के कारण कई यात्री बस में ही दब गए वही जैसे ही इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली तो मौके पर स्थानीय निवासी शिवम गुप्ता, रितिक गुप्ता, बृजेश गुप्ता, राहुल गुप्ता, शिवम गुप्ता, मनीष गुप्ता सहित अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल बस के अंदर से घायल एवं मृत यात्री को बाहर निकालकर तत्काल प्रशासनिक अमले को जानकारी दी गई जैसे ही इस बात की जानकारी प्रशासनिक अमले को हुई
आनन-फानन में प्रशासनिक अमले के साथ शाहपुर खटखरी मऊगंज हनुमना सहित अन्य बल भी घटनास्थल पर पहुंचा और बचाव कार्य किया गया.






Total Users : 13152
Total views : 31999