Friday, December 5, 2025

Rs 2000 Note Big Alert: ₹2000 की नोट को लेकर बड़ा Update, तुरंत ध्यान दे वरना पछताओगे

Rs 2000 Indian Currency Big Alert: 2000 रुपये के नोट को बदलने के लिए केंद्र सरकार ने 30 सितम्बर तक का टाइम दिया है. तेजी से 2000 रूपए की नोट को लोग बैंक में एक्सचेंज कर रहे है. 2000 रूपए की नोट की घटती मांग के चलते मोदी सरकार ने इस नोट के चलन को बाजार से खत्म कर दिया है. यदि आप भी बैंक में 2000 Rupees Note को बदलने जा रहे है. तो एक बार इस खबर में जरूर ध्यान दे. 2000 की नोट के बाज़ार में चलन खत्म होने के बाद लोग बैंकों से संपर्क कर रहे हैं. दरअसल अगर आप नोट बदलवाने के लिए जा रहे है तो एक नजर बैंक की छुट्टियों में ध्यान दे. नहीं तो बेवजह जाकर सिर्फ आप अपना टाइम बर्बाद करेंगे.

दरअसल 2000 Rs. की नोट के चलन से बाहर होने के बाद केंद्र सरकार ने ग्राहकों को नोट बदलने के लिए 4 महीने का समय दिया है. 30 सितम्बर तक बैंक की किसी भी शाखा में जाकर नोट को बदला जा सकता है. केंद्र सरकार ने जारी विज्ञप्ति में कहा था की बैंक में सभी ग्राहक जाकर नोट को बदलवा ले या चेंज करवा ले.

कुछ राज्यों में बैंक श्री कृष्ण जन्माष्टमी, जन्माष्टमी (श्रावण वद-8)/श्री कृष्ण अष्टमी, वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी, गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष), गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन)/नुआखाई के अवसर पर बंद रहेंगे. इसके अलावा श्री नारायण गुरु समाधि दिवस, महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन, श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव, मिलाद-ए-शेरिफ (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन), ईद-ए-मिलाद/ईद-ए-मीलादुन्नबी (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) (बारावफ़ात), ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद इंद्रजात्रा/शुक्रवार के दिन बैंक बंद रहेंगे. वहीं रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार को मिलाकर बैंक कुल 17 दिन सितंबर में बंद रहेंगे

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores