Friday, December 5, 2025

कार ओवरटेक करने पर दो भाइयों को चाकू मारे:भोपाल से महू जा रहे परिवार पर कनाड़िया ब्रिज पर हमला, दो कारो में सवार थे हमलावर

]

इंदौर के कनाड़िया बायपास पर भोपाल से महू जा रहे परिवार को एक कार में आए लोगों ने हमला कर दिया। एक कार से निकले बदमाशों ने लात-घूंसों से मारपीट की फिर दूसरी कार से आए बदमाशों ने सीने और पेट में चाकू मार दिया। गंभीर हालत में दोनों भाइयों को एमवाय अस्पताल भेजा गया। पुलिस के मुताबिक कार ओवरटेक करने को लेकर उनकी कहासुनी हुई थी।कनाड़िया पुलिस के मुताबिक घटना शनिवार कनाड़िया रात ब्रिज के नजदीक सर्विस रोड की है। एसयूवी कार नंबर MP10T1503 से दीपक पुत्र लक्ष्मीनारायण सोंधिया और उसका भाई राजकुमार, भाभी आरती, पत्नी पूजा और मां कैलाशी, पिता लक्ष्मीनारायण, दो बेटियां और एक रिश्तेदार महू के शांतिनगर में अपने घर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार को अन्य कार में सवार युवकों ने गलत तरीके से ओवरटेक किया।कार चला रहे राजकुमार ने विरोध किया तो आरोपियों ने कार आगे रोकी और लात घूंसों से राजकुमार की पिटाई कर दी। भाई को बचाने दीपक उतरा तो उसे भी पीट दिया। पीछे से आ रही बदमाशों की दूसरी कार भी वहीं रुकी और इसमें से उतरे बदमाशों ने दीपक को सीने और सिर में चाकू मारे। बचाने दौड़े भाई राजकुमार को पीठ और हाथ पर चाकू मारकर घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी दोनों कार से फरार हो गए।सड़क पर मदद मांगी, काफी देर बाद पहुंची पुलिस
जानकारी के मुताबिक काफी देर तक घायल परिवार वहां मदद के लिये लोगों से चिल्लाता रहा। काफी देर बाद यहां पुलिस पहुंची। उसके पहले सभी घायलों को उपचार के लिये एमवाय ले जाया गया था। रात में पुलिस ने परिवार के बयान लिये हैं। दीपक की हालत गंभीर बनी हुई है। इधर आरोपियों की तलाश की जा रही है।भोपाल से लौट रहा था परिवार
पुलिस ने मामले में राजकुमार की पत्नी आरती की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। प्रारंभिक बयान में पता चला है कि दीपक का ससुराल भोपाल में है। यहां से पत्नी पूजा को लेकर महू जा रहे थे।। इस दौरान राजकुमार गाड़ी ड्रइव कर रहा था। तभी कार सवारों से उसकी कहासुनी हुई थी।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores