रीवा.सुअर पशु पालकों को मृत सुअरो का मुआवजा दिलाए जाने के साथ-साथ पशु चिकित्सा विभाग के प्रमुखो के खिलाफ कार्यवाही किये जाने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई पर बसोर समाज का कलेक्ट्रेट रीवा के समक्ष महापड़ाव 310वें दिन रहा जारी मोर्चा के संयोजक शिव सिंह ने कहा सुअर पशुपालकों के आंदोलन के 10 माह से अधिक हो चुके हैं मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने आज तक गरीब आंदोलनकारियों की मदद नहीं किया इसके पहले सैकड़ों आवेदन जिम्मेदार लोगों को दिए जा चुके हैं नाराज आंदोलनकारियों ने राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मानवाधिकार आयोग राज्यपाल मुख्यमंत्री लोकसभा विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तथा ईश्वरीय शक्तियों के साथ-साथ केंद्र एवं राज्य सरकार के प्रमुख कैबिनेट मंत्रियों एवं मंत्रियों के प्रमुख सचिवों को खून से हस्ताक्षरित आधा सैकड़ा से अधिक ज्ञापन पत्र कलेक्टर रीवा के माध्यम से सौंपकर गरीब पीड़ित आंदोलनकारियों ने न्याय की गुहार लगाई है साथ ही आंदोलनकारियों ने यह भी कहा है कि आज के बाद अब वह ज्ञापन नहीं सौंपेंगे सरकार उनकी मदद करें अन्यथा लगातार भाजपा की केंद्रीय हुकूमत एवं मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे दौरान ज्ञापन एसकेएम के नेता बद्रीप्रसाद कुशवाहा रामजीत सिंह उमेश पटेल मौलिक अधिकार पार्टी के बाबूलाल सेन विश्वनाथ चोटीवाला इंद्रजीत सिंह शंखू अभिषेक पटेल शोभनाथ कुशवाहा संतकुमार पटेल शेषमणि पटेल जयभान सिंह सुग्रीव सिंह मयंक सिंह फौजी रमेश पटेल अनुराग सिंह घनश्याम सिंह डॉक्टर बी पी पटेल रमेश सिंह वीरभद्र सिंह इंद्रभान सिंह चंद्रभान सिंह अरुण पटेल गोलू आंदोलनकारियों में प्रदीप बंसल राजाराम शकोचिल मलखान बाबूलाल लक्ष्मी बंसल ललिता गीता सुशीला सावित्री मुन्नी छोटीबाई सुखरनिया राजेश सरजू आदि सैकड़ों की संख्या में आंदोलनकारी उपस्थित रहे.
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores





Total Users : 13161
Total views : 32012