जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर मरीजों के साथ अभद्रता करने का आरोप लगा है। इस बार एक महिला ने मेडिकल कॉलेज के साइकिल स्टैंड संचालक पर ना सिर्फ बदसलूकी करने, बल्कि मारपीट करने के भी संगीन आरोप लगाए हैं।
महिला के साथ मारपीट का मामला गढ़ा थाना पुलिस तक पहुंच गया है। महिला के पति मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। बुधवार की देर रात जब खाना देखकर वापस घर लौट रही थी, उस दौरान साइकिल स्टैंड संचालकों ने उनके साथ अभद्रता की।
जबलपुर में रहने वाली अर्चना तिवारी ने बताया कि उनके पति नरेश तिवारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। रात को जब वह बेटी के साथ पति को खाना देने के बाद वापस घर जा रही थी और मेडिकल कॉलेज के बाहर आकर देखा तो उनकी गाड़ी गायब थी। गाड़ी ना मिलने पर वह सीधे साइकिल स्टैंड संचालक के पास पहुंचीं। अपनी गाड़ी की जब जानकारी चाही तो साइकिल स्टैंड संचालक ने महिला और उसकी बेटी के साथ गाली गलौज करते हुए बदसलूकी करना शुरू कर दी।
कुछ ही देर में स्टेंड संचालक ने महिला के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को बचाया। स्थानीय निवासी धीर पाकोरिया का कहना है कि महिला को उसकी गाड़ी मौके पर नहीं मिली थी। इसके चलते वह साइकिल स्टैंड संचालक से पूछताछ कर रही थी और यही विवाद की वजह बन गई।
महिला के साथ हुई मारपीट के बाद मेडिकल कॉलेज में भारी भीड़ लग गई। इधर विवाद की सूचना के बाद गढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों ही पक्षों को समझाइश देने के बाद अब इस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है। बता दें कि मेडिकल कॉलेज में आए दिन साइकिल स्टैंड संचालक का मरीज और उनके परिजनों से विवाद होता रहता है। बावजूद इसके मेडिकल प्रबंधन इस ओर कोई ध्यान कभी भी नहीं दिया।