Wednesday, November 6, 2024

मुख्यमंत्री आज रीवा में:153.317 करोड़ के कार्यों का करेंगे शिलान्यास, कई निर्माण कार्यों की मिल सकती है सौगात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 अगस्त को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आ रहे है। वे कॉलेज चौराहा से लेकर अस्पताल चौराहा तक जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद एसएएफ मैदान में आयोजित लाडली बहना योजना के राज्य स्तरीय सम्मेलन में शामिल होंगे। यहां से तीसरी किस्त जारी की जाएगी।

सम्मेलन में मुख्यमंत्री रीवा जिले को 20 बड़े निर्माण कार्यों की सौगातें देंगे। कार्यक्रम स्थल से 153.317 करोड़ रुपए के 20 निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। इस दौरान 67.62 करोड़ रुपए की लागत के 10 कार्यों का शिलान्यास एवं 85.697 करोड़ रुपए की लागत के 10 कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा।

ये विकास कार्य होंगे
बताया गया कि 10.94 करोड़ रुपए से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रहट में 30 बिस्तरों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 4.26 करोड़ रुपए के शासकीय माधव सदाशिव राव गोलवलकर डिग्री कालेज में 6 व्याख्यान कक्ष निर्माण का शिलान्यास करेंगे। वहीं श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय में पीजी सीट्स वृद्धि अन्तर्गत 35.45 करोड़ रुपए की लागत से बालक एवं बालिका छात्रावास निर्माण होगा।

कोल सामुदायिक भवन बनेगा
इसी तरह 93 लाख रुपए से कोल सामुदायिक भवन निर्माण एवं 2.09 करोड़ रुपए से जिला पंचायत के अतिरिक्त भवन निर्माण का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री 1.89 करोड़ रुपए के रीवा-सिरमौर मेनरोड से गरगन टोला मार्ग निर्माण, 4.23 करोड़ रुपए के सिरमौर मेन रोड से मलैहान टोला वाया तिवरियान टोला से सगरा मार्ग निर्माण, 92 लाख रुपए से रीवा-मनकहरी-मझियार रोड से हरिहरपुर एप्रोच मार्ग निर्माण होगा।

त्योंथर कालेज का जीर्णोद्धार होगा
3.82 करोड़ रुपए से जेपी मोड़ से ग्राम दुआरी, तुर्कहा-बनकुइयां रोड से सच्चा नगर करहिया रेलवे स्टेशन कार्य का शिलान्यास करेंगे। समारोह में 2.67 करोड़ रुपए से आईडीपी योजनान्तर्गत शासकीय स्वामी विवेकानंद कालेज त्योंथर के नवीन निर्माण व जीर्णोद्धार कार्य, 1.25 करोड़ रुपए से माधव सदाशिव राव गोलवलकर कालेज रीवा में नवीन निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्य होगा।

100 सीटर बालिका छात्रावास भवन बनेगा
3.02 करोड़ रुपए से शासकीय कन्या पीजी कालेज में नवीन निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री 3.864 करोड़ रुपए से जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय में 100 सीटर बालिका छात्रावास भवन, 66.8 करोड़ रुपए से श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय में छात्रावास भवन, 2.15 करोड़ रुपए से एनएच 37 से उकठा-कंचनपुर सड़क तथा 1.65 करोड़ रुपए से निर्मित मढ़ी से उमरी सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री करेंगे हितलाभ का वितरण
मुख्यमंत्री रीवा प्रवास के दौरान लाड़ली बहना योजना कार्यक्रम में मंच से विभिन्न हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे। लक्ष्मी स्वसहायता समूह की मनीषा साकेत एवं समूह की सदस्यों को लिफ्ट मिक्चर मशीन एवं सेटरिंग व्यवसाय के लिए 5.56 लाख रुपए के हितलाभ, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजनान्तर्गत मंजू पाण्डेय को 9 लाख रुपए के ट्रेडर्स वक्र्स एवं पीएम स्वनिधि तृतीय चरण ऋण में पूजा गुप्ता को पूजन सामग्री व्यवसाय के लिए 50 हजार रुपए के हितलाभ का वितरण करेंगे।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores