Rewa News:सीएम शिवराज सिंह ने नाराज है अतिथि शिक्षक, नियमितीकरण किए जाने को लेकर रीवा मे सीएम का करेंगे घेराव

0
180

रीवा: मध्यप्रदेश मे लाखों अतिथि शिक्षक जो लगभग 15 वर्षो से सरकारी स्कूलों मे जी तोड़ मेहनत कर रहे है, इस उद्देश्य से कि आज नहीं तो कल सरकार उन्हें नियमित कर देगी, लेकिन भाजपा सरकार के 19 साल बीत गए, मध्यप्रदेश के लाखों अतिथि शिक्षक लाचार बेबस और कम वेतनमान पर आज भी डटे हुए है, हाँ आकड़ा जो कल तक लाखों का था, अब वह हजारों मे आ गया है, अब इसे मध्यप्रदेश सरकार कि हठ धर्मिता कहे य अत्याचार. आखिर क्या कारण है कि सरकार अतिथि शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. जबकि एक सरकारी शिक्षक से ज्यादा आज अतिथि शिक्षक स्कूलों मे मेहनत कर रहे है, और नतीजा यह कि सभी शासकीय स्कूलों मे छात्रों के रिसल्ट मे सुधार हुआ है, बच्चे अब बहुत ही कम फेल हो रहे है, इसके बाबजूद भी सरकार हर वर्ष उन्हें स्कूल झंकाती रहती है, सीएम भैया शायद यह भूल गए है कि उनकी कई हजार बहने भी कम मानदेय पर अतिथि शिक्षक कि नौकरी कर रही है, फिर भी भैया का दिल नहीं पसीज रहा है कि उन्हें नियमित तो कर दें, 10 अगस्त को सीएम शिवराज सिंह एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत रीवा आ रहे है, जिसके तहत
आज रीवा के अतिथि शिक्षकों ने सरकार से नियमितीकरण करने कि मांग को लेकर प्रदर्शन किए , और कल भी सभी अतिथि शिक्षक जो सीएम से मिलकर नियमितीकरण करने कि मांग करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here