प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत सहीजाना क़े केरहा आदिवासी बस्ती में माननीय कमलनाथ जी की पांच योजनाओं में नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं का फॉर्म भी भरवारा गया सभा के बाद संगत में पंगत कार्यक्रम क़े मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री बृजभूषण शुक्ला जी की उपस्थिति में पूर्ण हुआ. सभा में शुक्ला जी ने कहा कि मा. कमलनाथ जी के नेतृत्व में 2023 का विधानसभा का चुनाव होगा और कांग्रेस की सरकार आई तो महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रूपये साल में ₹18000 दिया जाएगा और ₹500 में गैस भरवाई जाएगी, बिजली का बिल 100 यूनिट माफ और 200 यूनिट हाफ रहेगी एवं किसानों का कर्जा माफ होगा. और कार्यक्रम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंदगढ़ के तत्वाधान में मनाया गया. उनके साथ भोजन प्रसाद संगत में पंगत भोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गोविंदगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तिवारी जी एवं जिला के पदाधिकारी व वरिष्ठ नेता और आदिवासियों में शकुंतला आदिवासी पूर्व जनपद सदस्य, श्याम लाल गौड़, छल्ला सिंह गौड़ केरहा अरुण पटेल बड़ी पार्टी महेंद्र कुमार नामदेव शिवपुरवा चंद्रशेखर आदिवासी के रहा बाबूलाल सेन शिवपुरवा आनंद सिंह केरहा बुद्धसेन पटेल पाती सुखनंदन पटेल शिवपुरवा शमशेर की गड्डी केरहा कमलेश्वर सिंह गाड़ी रमेश सिंह गौड़ गड्डी के रहा राम शंकर सिंह गोड केरहा रघुनंदन सिंह गौड केरहा महमूद खान गुड्डू सिंह गौड़ सुमन सिंह गौड़ चंद्र वती सिंह और लक्ष्मी सिंह गौड़ कौशल्या सिंह गौड़ पार्वती गौड़ शीला शीला सिंह गौड़ शकुंतला सिंह गौड़ शांति गौड़ रीता सिंह गौड़ सविता सिंह गौड़ इंद्र भती सिंह अन्नू सिंह चंद्रकाली गौड़ रेखा यादव बतासिया गौड़ राजू भाई गौड़ भुटिया गौड़ चंद्रपति सिंह गौड़ इत्यादि कांग्रेस समर्थ आदिवासी वा गौड़ कांग्रेस कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores





Total Users : 13153
Total views : 32001