टेक कंपनी गूगल ने हाल ही में अपने सर्च इंजन में ‘ग्रामर चेक’ फीचर ऐड किया है। इसकी मदद से यूजर्स किसी भी सेंटेंस का ग्रामर चेक कर सकते हैं। हालांकि, अभी इस फीचर को केवल इंग्लिश लैंग्वेज में यूज किया जा सकता है।
आने वाले समय में कंपनी अन्य लैंग्वेज के लिए भी यह फीचर रोलआउट कर सकती है। ग्रामर चेक करने वाला यह फीचर देखता है कि ‘क्या कोई सेंटेंस सही तरीके से लिखा गया है या इसे कैसे ठीक किया जाए।’
कैसे यूज करें गूगल का ग्रामर चेक फीचर
इस फीचर को यूज करने के लिए किसी भी सेंटेंस को लिखने के बाद फुल स्टॉप लगाए। अब उसके आगे ग्रामर चेक, चेक ग्रामर या ग्रामर चेकर लिखे और सर्च करें।
यदि सेंटेंस में कोई भी गलती नहीं होती है तो ग्रामर चेक सेक्शन में ग्रीन चेकमार्क दिखाई देता है। वहीं, अगर सेंटेंस में कोई गलती होती है तो गूगल का यह फीचर सही सेंटेंस सजेस्ट करता है।





Total Users : 13153
Total views : 32001