डिलीवरी बॉय से बना 6000 करोड़ का मालिक, ऐसे खड़ी की अरबों रुपये की कंपनी

0
100

युवक का नाम फोर्ब्स की लिस्ट में भी शामिल हो चुका है. उसने 2012 में अपने माता-पिता के गैरेज में एक छोटी सी कपड़े की दुकान चालू की थी, लेकिन आज वही दुनियाभर में एक ब्रांड बन चुका है. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं युवक की सफलता की कहानी…

noname 1
Gymshark के फाउंडर Ben Francis (Pic- benfrancis/Insta)

एक युवक जो कभी पिज्जा डिलीवरी का काम करता था, आज 6000 करोड़ से अधिक की संपत्ति का मालिक है. उसका नाम फोर्ब्स की लिस्ट में भी शामिल हो चुका है. उसने 2012 में अपने माता-पिता के गैरेज में एक छोटी सी कपड़े की दुकान चालू की थी, लेकिन आज वही दुनियाभर में एक ब्रांड बन चुका है. आइए जानते हैं युवक की सफलता की कहानी… 


दरअसल, हम बात कर रहे हैं Gymshark कंपनी के फाउंडर 30 साल के बेन फ्रांसिस की. Gymshark एक जाना-पहचाना नाम है, जो जिम में पहने जाने वाले या वर्कआउट के वक्त पहने जाने वाले कपड़े बनाता है. हालांकि, शुरुआत में फ्रांसिस को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उनकी कंपनी इतनी बड़ी बन जाएगी.


डिलीवरी बॉय से अरबपति बनने का सफर  


द सन के मुताबिक, ब्रिटेन के रहने वाले बेन फ्रांसिस को जिम जाने का बहुत शौक था. लेकिन उन्हें अपनी पसंद के जिम वाले कपड़े नहीं मिल रहे थे. एक दिन उनका दिमाग घूमा और उन्होंने खुद के कपड़े बनाने का फैसला कर लिया. उस समय वह बर्मिंघम में एक विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे. इसके साथ ही वह डिलीवरी बॉय की नौकरी भी कर रहे थे. 

post

अपनी पत्नी के साथ बेन फ्रांसिस

पढ़ाई छोड़कर वो घर आ गए और पैरेंट्स के गैरेज में अपनी छोटी सी कपड़े की शॉप चलाने लगे. शुरु में ही उन्हें अपने कपड़ों से काफी मुनाफा हुआ, जिसने उनका नजरिया ही बदल दिया. जिसके बाद उन्होंने अपने Gym Clothes को Gymshark का नाम दिया और एक छोटी सी कंपनी बना ली.


देखते ही देखते पूरे ब्रिटेन में Gymshark के ग्राहक हो गए. ब्रांड की लोकप्रियता ने 4-5 सालों में ही आसमान छू लिया, जिसमें सोशल मीडिया का भी एक अहम रोल था. 


आज जिमशार्क के संस्थापक और सीईओ बेन फ्रांसिस की कंपनी में 70% से अधिक की हिस्सेदारी है. 2021 तक उनकी कुल संपत्ति 700 मिलियन पाउंड (6371करोड़ रुपये) थी.

 
ब्रिटिश व्यवसायी और उद्यमी फ्रांसिस ने कनाडाई फिटनेस मॉडल रॉबिन से शादी की है. कपल छुट्टियों में लग्जरी ट्रिप पर जाते हैं और सोशल मीडिया पर फोटोज व वीडियोज शेयर करते हैं. फ्रांसिस के पास महंगी बाइक्स और कारों का काफिला है. वे एक आलीशान जिंदगी जीते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here