अल्ट्राटेक गांव का सारा पानी करियारी नदी में फेंक रही है. जिससे गर्मियों में गांव के लोग बूंद बूंद पानी के लिए मोहताज हो जाते है
अल्ट्राटेक ने कही भी पेड़ पौधे नही लगाए जहा जेपी फेक्ट्री द्वारा पौधे लगाकर जंगल बना दिया गया थे वहां के भी सारे पेड़ अल्ट्राटेक द्वारा कटवा दिए गए है
अल्ट्राटेक के पॉल्यूशन के कारण लोग गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे है, अल्ट्राटेक की वजह से आस पास के लोगो का सांस लेना मुश्किल हो गया है
हम और हमारे साथी अपनी सेहत सही रखना चाहते है भले ही अल्ट्राटेक का बेला प्लांट बंद हो जाए क्योंकि लोकल व्यक्ति को रोजगार नही देती है अल्ट्राटेक, क्योंकि प्रदूषण लोकल लोग झेल रहे है और नौकरी उड़ीसा बिहार राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लोग कर रहे है, जो लोकल है उनको VRS लेने पे मजबूर किया जा रहा है.