[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

मांविंध्यवासिनी की पावन धरती पर TSCT विचार संगोष्ठी,शिक्षक सम्मान व श्रद्धांजलि कार्यक्रम संपन्न

कार्यक्रम की *मुख्य अतिथि मा0 अनुप्रिया पटेल जी (मा0 केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार), विशिष्ट अतिथि मा0 श्याम सुन्दर केसरी जी (मा0 अध्यक्ष न0पा0परिषद मिर्जापुर), विशिष्ट अतिथि श्री अनिल कुमार वर्मा जी (श्रीमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मिर्जापुर), मुख्य वक्ता श्री विवेकानन्द जी (संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष TSCT)*, सह संस्थापक/प्रबंधक श्री महेन्द्र कुमार वर्मा जी, सह संस्थापक/महामंत्री श्री सुधेश पाण्डेय जी, सह संस्थापक/कोषाध्यक्ष श्री संजीव रजक जी रहे।

मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

उपस्थित सभी लोग मिर्जापुर की दिवंगत शिक्षिका स्व0 प्रीति सिंह (जिनके परिवार को TSCT मंच से 35 लाख 41 हजार रूपए का आर्थिक सहयोग हुआ था) को श्रद्धांजलि अर्पित किए व इनके परिवार को अपना परिवार होने का एहसास दिलाए।

झमाझम बारिश के बावजूद सैकड़ों की संख्या में उपस्थित शिक्षक/शिक्षिकाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। हाल पूरी तरह से भरा था।

मुख्य अतिथि मा0 अनुप्रिया पटेल जी ने कहा कि डिजिटल व तकनीकी को अपनाकर TSCT ने पारदर्शी तरीके से जो दिवंगत शिक्षक परिवारों को सीधा उनके खाते में आर्थिक मदद किया है वो पूरे भारत के लिए एक मिशाल है और ऐसी व्यवस्था मुझे पहली बार देखने को मिला है। इस मानवीय कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की।

श्रीमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अनिल कुमार वर्मा जी ने कहा ऐसे पवित्र व मानवीय कार्य करने वाली संस्था TSCT के कार्यक्रम में शामिल होकर खुद को धन्य हो गया।

प्रदेश अध्यक्ष श्री विवेकानंद जी ने अपने संबोधन में TSCT की स्थापना पर प्रकाश डालते हुए बेसिक/माध्यमिक अनुचरों व डायट प्रवक्ता को TSCT में शामिल करने की ऐतिहासिक घोषणा किया।

सह संस्थापक श्री महेन्द्र कुमार वर्मा जी , श्री सुधेश पाण्डेय जी, संजीव रजक जी ने अपने संबोधन में TSCT की कार्यप्रणाली व TSCT की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि TSCT की सदस्यता सिर्फ सदस्यता ही नहीं बल्कि शिक्षक परिवार की आर्थिक सुरक्षा का कवच भी है।

दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को लगातार आर्थिक सहयोग करने वाले शिक्षक/शिक्षिकाओं को इस नेक कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र व स्मृतिका चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।

विभिन्न जिलों से आए जिला पदाधिकारियों को भी स्मृतिका चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री चंद्रशेखर सिंह जी एवं मंच संचालन डा0 मन्नू यादव व श्री कुंवर आकाश सिंह “अक्श” ने किया।

इस अवसर पर प्रांतीय सचिव श्रीमती बबिता वर्मा, प्रांतीय संगठन मंत्री श्रीमती अंकिता शुक्ला, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन भटोनिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री चंद्रशेखर सिंह, प्रांतीय आईटी सेल प्रभारी मो0 इमरान उपस्थित रहे।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores