Friday, December 5, 2025

देश राज्यों से बड़ी खबरें

👇

1 देश के 508 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत, PM ने लॉन्च की अमृत भारत स्टेशन स्कीम

2 प्रधानमंत्री ने कहा, ‘दुनिया में साउथ अफ्रीका, यूक्रेन, स्वीडन, यूके जैसे देशों में जितना रेल नेटवर्क है भारत ने अकेले 9 साल में रेल ट्रैक बनाए हैं. देश का लक्ष्य है कि सुलभ और सुखद भी हो. प्लेटफॉर्म पर बैठने के लिए अच्छे वेटिंग रूम बनाए जा रहे हैं. हजारों स्टेशन पर मुफ्त इंटरनेट उपलब्ध होगा

3 प्रधानमंत्री ने कहा कि 30 साल में पहली बार देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी. दुनियाभर में भारत की साख बढ़ी है. उन्होंने कहा, ‘मैं अमृतकाल के प्रारंभ में इस ऐतिहासिक काम के लिए रेल मंत्रालय की सराहना करता हूं और सभी देशवासियों को बधाई देता हूं. आज पूरी दुनिया की दृष्टि भारत पर है

4 विपक्ष पुराने ढर्रे पर अड़ा हुआ है. न खुद कुछ करेंगे न कुछ करने देंगे. विपक्ष ने संसद के नए भवन का विरोध किया, 70 साल में शहीदों के लिए एक वॉर मेमोरियल तक नहीं किया, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में नहीं गए. उन्होंने कहा कि आज तक सरदार साहब के स्टेच्यू के सामने जाकर नमन नहीं किया:पीएम मोदी

5 नूंह में 8 अगस्त तक बढ़ाई गई इंटरनेट सेवा पर रोक, कर्फ्यू में मिली 3 घंटे की छूट; आज भी चल रहा प्रशासन का बुलडोजर

6 मणिपुर में सेंट्रल फोर्स की 10 और कंपनियां तैनात होंगी, हथियारों की लूट के बाद सरकार का फैसला; सर्च ऑपरेशन में 1195 हथियार बरामद

7 यूक्रेन शांति वार्ता से जुड़े डोभाल, बोले- ‘सभी देशों की संप्रभुता-क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान जरूरी’

8 ज्ञानवापी में व्यास तहखाने का ताला खुला, अब मुख्य तहखाने का भी सर्वे होगा, ASI ने दीवारों की 3-डी फोटोग्राफी करवाई

9 कांग्रेस की फ्री बिजली-मोबाइल योजना का जवाब भाजपा नया अभियान, पूछेगी- हमारी सरकार बनी तो आप क्या चाहेंगे?, जनता के सुझावों के आधार पर बनेगा चुनाव घोषणा पत्र

10 वसुंधरा राजे दूर या दूरी ? केंद्रीय मंत्री शेखावत के बयान से भूमिका को लेकर फिर सस्पेंस

11 कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना और पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में एक आतंकी ढेर

12 पुणे- अमित शाह ने कहा कि बहुराज्य सहकारी समितियों की देखभाल करने वाला केंद्रीय सहकारी समिति रजिस्ट्रार (CRCS) का कार्यक्रम आज से पूरी तरह से डिजिटल हो रहा है। अब किसी भी बहुराज्य सहकारी समिति को अपनी ब्रांच बढ़ानी हो, दूसरे राज्य में जाना हो आदि काम करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी

13 अमित शाह ने कहा, अजित दादा उप मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आए हैं और मैं इनके साथ पहली बार मंच पर कार्यक्रम कर रहा हूं. इसलिए मैं दादा को एक बात कहना चाहता हूं कि बहुत समय के बाद आप सही जगह पर बैठे हो. यही जगह सही थी, लेकिन बहुत देर दी है आपने

14 राहुल गांधी से डर गई सरकार’, लोकसभा सदस्यता बहाली न होने पर संजय राउत बोले- क्या आपको इस पर PhD करनी है?

15 शरद पवार को लग सकता है एक और झटका, जयंत पाटिल के अजित गुट में शामिल होने की अटकलें

16 Gadar 2: फिल्म की रिलीज से पहले वाघा बॉर्डर पहुंचे सनी देओल और अमीषा, ‘उड़जा काले कावां’ पर किया डांस

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores