रीवा शिवराज सरकार के चुनावी वर्ष के निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुके हैं जिसका खुलासा करते हुए एसकेएम संयोजक समाजवादी नेता शिव सिंह ने कहा कि शिवराज सरकार ने सन 2023 विधानसभा चुनावी वर्ष में हजारों करोड़ रुपए के शासकीय निर्माण कार्य कराए जाने शासकीय खजाने से राशि स्वीकृत की थी जिसमें प्रमुख रुप से सड़कों के नवीनीकरण पुल पुलिया के निर्माण विद्युत लाइनों का जाल बिछाने सहित अन्य योजनाएं शामिल थी योजनाओं की घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायकों मंत्रियों ने की थी तथा अपने ही मातहत कार्य करने वाले ठेकेदार कंपनियों से लंबा लेनदेन कर काम दिलाए गए थे जहां रीवा सहित समूचे जिले में सड़क एवं पुल पुलिया निर्माण में घटिया एवं गुणवत्ता विहीन कार्य कराए गए हैं तथा निर्माण कार्य क्षेत्र में जनता के आवागमन के लिए जो डायवर्शन मार्ग बनाए जाने थे उनको नहीं बनाया गया वह राशि भी ठेकेदार कंपनी द्वारा हड़प ली गई और जो भी निर्माण कार्य कराए गए व कराए जा रहे हैं वह पूरी तरह से गुणवत्ता विहीन मापदंड के अनुसार नहीं कराए गए इसी तरह शहर के अंदर करोड़ों रुपए का डामरीकरण कराया गया जो प्रथम बारिश में ही पूरी तरह से बह गया सभी सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई तथा निर्माण कार्य की देखरेख जिन सुपरविजन अधिकारियों द्वारा की जानी थी उनके द्वारा नहीं की गई उनके द्वारा भी लंबा कमीशन का खेल खेला गया इसी तरह 22 करोड रुपए का स्टॉर्म वाटर प्रोजेक्ट पूरी तरह से फेल हो चुका है रीवा शहर जलमग्न है इसी तरह विद्युतीकरण के लिए पूरे मध्यप्रदेश के अंदर प्रत्येक जिलों के लिए 600 करोड़ रुपए से लेकर 1000 करोड़ रुपए तक स्वीकृत किए गए थे जो काम आज तक पूरा नहीं हुआ है विद्युतीकरण के कार्य भी विधायक मंत्रियों ने अपने ही चहेते ठेकेदारों को दिया है ऐसे में जांच अधिकारी क्या सुपरविजन कर रहे हैं क्या वह निर्माण एजेंसियों के कार्यों से संतुष्ट हैं यदि नहीं तो जवाबदार कौन होगा शिव सिंह ने सारे भ्रष्टाचार की जांच कराए जाने की मांग करते हुए कहा कि आगामी 10 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं रीवा रोड शो करने आ रहे हैं उनसे रीवा का जनमानस यह मांग करता है कि जहां-जहां चुनावी वर्ष के निर्माण कार्य कराए गए हैं उन जगहों पर ही रोड शो करें अन्यथा यह समझा जायेगा कि सीएम शिवराज सिंह एवं उनकी पूरी सरकार चुनाव के लिए पैसों का बंदरबांट करने के लिए ऐसे कार्यों के लिए राशियां स्वीकृत की थी.
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान