सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें भीड़ से अपनी जान बचाकर एक मौलाना भागता नजर आ रहा है। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी भीड़ से मौलाना को बचाते नजर आ रहे हैं। 30 सेकेंड के इस वीडियो क्लिप को मुसलमानों के खिलाफ हिंसा के नाम से शेयर किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि भारत में मुसलमानों की स्थिति दयनीय है और लगातार उनके साथ हिंसा के मामले बढ़ते जा रहे हैं।
शुजा नाम के वेरिफाइड ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को 03 अगस्त को शेयर करते हुए लिखा- इंडियन मुस्लिम्स। शुजा की ये पोस्ट खूब वायरल हुई और खबर लिखे जाने तक इसमें 7243 रीट्वीट्स और 9710 लाइक्स आ चुके थे।
देखें ट्वीट-
एक अन्य वेरिफाइड ट्विटर यूजर अनस ने भी शुजा की ही पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा- भारतीय मुसलमान सफर कर रहे हैं और दुनिया चुप है।
देखें ट्वीट-
वहीं, ट्विटर यूजर अब्दुल्ला अलामदी ने इस वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- भारत में अल्पसंख्यकों के खिलाफ नफरत काफी बढ़ गई है।
देखें ट्वीट-
अब आपको बताते हैं कि असल में ये पूरा मामला है क्या…
27 जुलाई का ये मामला देहरादून का है। जहां पटेलनगर स्थित एक कॉलेज से दोस्त के साथ घर लौट रहे युवक अमन भंडारी पर कुछ युवकों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया था। दैनिक भास्कर ने इस घटना से जुड़ी रिपोर्ट अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित की थी।

भास्कर की वेबसाइट पर पब्लिश हुई खबर का स्क्रीनशॉट।
पूरा मामला धर्म विशेष के खिलाफ की गई एक पोस्ट से जुड़ा था। पुलिस के मुताबिक, झगड़े की शुरुआत करीब 2 महीने पहले हुई थी। अमन ने सोशल मीडिया पर मुस्लिम समुदाय के विरोध में पोस्ट लिखा था, जिसको लेकर विवाद शुरू हुआ था। उस वक्त मामला SSP कार्यालय भी पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर स्थिति संभाल ली थी।
अमन ने भी अपनी पोस्ट सोशल मीडिया से हटा दी थी। इसके बावजूद मुस्लिम समुदाय के लोग अमन से रंजिश रखे हुए थे और 2 महीने बाद मौका देखकर इन लोगों ने अमन की जमकर पिटाई कर दी थी।
अमन को उसके दोस्तों ने बचाया और एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था। इस बीच मामले की जानकारी लगने पर हिंदू वाहिनी समेत अन्य हिंदू संगठनों के लोग बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए थे। खूब हंगामा भी हुआ।
देहरादून के DIG दलीप सिंह कुंवर ने इस संबंध में एक बाइट जारी करते हुए बताया था कि जिस दिन अमन का इलाज चल रहा था। उस दिन कुछ लोगों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट की। (यह वही व्यक्ति था जिसका वीडियो वायरल हो रहा है)
DIG दलीप सिंह कुंवर कहते हैं कि इस घटना को कुछ लोग सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की मंशा से सोशल मीडिया पर वायरल करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
देखें देहरादून के DIG दलीप सिंह कुंवर का पूरा बयान
साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।





Total Users : 13153
Total views : 32001