Weather News: कैसे रहेगा, आपके यहां मौसम का मिजाज जानने के लिये पढ़िए ये खब़र

0
122

भारत के कई राज्यों में पिछले दिनों से मानसून का कहर देखने को मिल रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई हिस्सों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अपनी सुरक्षा करने चेतावनी जारी की है.

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार यानी 2 अगस्त को यूपी में गरज और बिजली के साथ तेज बारिश होने का हाई अलर्ट है, इससे बिजली गिरने का खतरा है. वहीं पहाड़ी इलाके जैसे उत्तराखंड में भी तेज बारिश और भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है. वही दूसरी ओर देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां अभी बारिश होने की संभावना नहीं है.

देश के इन राज्यों में बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग (IMD) की मानें तो, इन राज्यों में- झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी मध्यप्रदेश, और ओडिशा में बारिश होने की संभावना बताई गई है. वहीं दूसरी ओर हरियाणा, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गांगेय पश्चिम बंगाल, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में इन अभी राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है.

इन सभी राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी
बिहार, झारखंड,राजस्थान, मिजोरम,असम, मेघालय, त्रिपुरा, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

इन राज्यों में बिजली गिरने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार, झारखंड, नागालैंड, मणिपुर, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा और तटीय आंध्र प्रदेश पर बिजली गिरने की संभावना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here