रीवा पशु पालकों को मृत सुअरो का मुआवजा दिलाए जाने के साथ-साथ पशु चिकित्सा विभाग के प्रमुखो के खिलाफ कार्यवाही किये जाने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई पर बसोर समाज का कलेक्ट्रेट रीवा के समक्ष महापड़ाव 301वें दिन रहा जारी मोर्चा के संयोजक शिव सिंह ने कहा सुअर पशुपालकों के आंदोलन के 10 माह पूरे हो चुके हैं लेकिन शिवराज की बेदर्द तानाशाह हुकूमत ने आज तक उनकी मांगों का निराकरण नहीं किया आंदोलनकारियों ने सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों का निराकरण शीघ्र नहीं किया गया तो आने वाले चुनाव में परिणाम भुगतने पड़ेंगे महापड़ाव में समाज के प्रमुख प्रदीप बसोर शकोचिल प्रसाद बसोर राजाराम उर्फ राजा बसोर बाबूलाल बंसल पार्षद शंकरलाल मलखान बंसल गीता आदि आंदोलनकारी उपस्थित रहे आंदोलन में मोर्चे के नेता पप्पू कनौजिया दिनेश सिंह ओबीसी शेखर भारतीय अरेज सिंह आदि शामिल हुए महापड़ाव स्थल पर लगातार लंगर जारी है.