Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Rewa News 11 अगस्त को केंद्र एवं राज्य सरकार के सभी मंत्रियों को खून से हस्ताक्षरित सौंपा जाएगा ज्ञापन

Rewa News 11 अगस्त को केंद्र एवं राज्य सरकार के सभी मंत्रियों को खून से हस्ताक्षरित सौंपा जाएगा ज्ञापन

0

रीवा स्सुअर पशु पालकों को मृत सुअरो का मुआवजा दिलाए जाने के साथ-साथ पशु चिकित्सा विभाग के प्रमुखो के खिलाफ कार्यवाही किये जाने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई पर बसोर समाज के कलेक्ट्रेट रीवा के समक्ष महापड़ाव आंदोलन के 10 माह पूरे हो चुके हैं मोर्चा के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि शिवराज सरकार ने आज तक आंदोलनकारियों की मांगों का निराकरण नहीं किया जिसको लेकर आंदोलन स्थल कलेक्ट्रेट के समक्ष संयुक्त किसान मोर्चा एवं आंदोलनकारियों तथा जन संगठनों की बृहद बैठक आयोजित कर आगामी 11 अगस्त को केंद्र एवं राज्य सरकार के सभी मंत्रियों को खून से हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया है बैठक में प्रमुख रूप से मौलिक अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीएल सेन मोर्चे के नेता रामजीत सिंह इंद्रजीत सिंह शंखू अभिषेक पटेल संतकुमार पटेल सुग्रीव सिंह जयभान सिंह फौजी रमेश पटेल मानवती बृजेंद्र सिंह मयंक सिंह रमेश कुमार वर्मा प्रभुनाथ सिंह निर्भय पटेल अरुण पटेल गोलू राजेश साकेत तथा आंदोलनकारियों में प्रदीप बसोर शकोचिल प्रसाद बसोर राजाराम उर्फ राजा बसोर बाबूलाल बंसल पार्षद शंकरलाल मलखान बंसल गीता जालिम बिहारीलाल भगवानदास अमर बंसल आदि आंदोलनकारी उपस्थित रहे महापड़ाव स्थल पर लगातार लंगर जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!