Friday, December 5, 2025

अब रीवा भी चमकेगा हीरों की चमक से

MP/ खनिज साधन विभाग ने जारी की है कमपोजिट लाइसेंस की NIT,,

नए जिले मऊगंज में हीरा मिलने की संभावनाएं हुई तेज,,,

राज्य शासन द्वारा विगत दिनों कई खनिज ब्लाकों की नीलामी के लिए NIT सूचना जारी की गई है जिसमे विंध्य क्षेत्र के सिंगरौली में सोने के साथ रीवा और नए मऊगंज जिले में हीरे की खदानों के लिए भी ब्लॉक चिन्हांकित किए गए है।

पूर्व में रीवा जिले में बृहद एरिया में कई मल्टीनेशनल एक्सपर्ट कंपनियों द्वारा डायमंड सर्वे का काम किया था जिसमे इन कंपनियों द्वारा रीवा जिले के सोहागी पहाड़ में 460 हेक्टेयर क्षेत्र में और मऊगंज जिले के लगभग 100 हेक्टेयर क्षेत्र में हीरा खनिज मिलने के प्रमाण मिलने की रिपोर्ट शासन को सौंपी थी जिसमे राज्य शासन द्वारा परीक्षण के बाद समेकित अनुज्ञप्ति(सी एल) के लिए नीलामी सूचना प्रकाशित कराई है।

इच्छुक कंपनिया 9अगस्त 2023 तक ई ऑक्शन में भाग ले सकती हैं। मऊगंज के सीतापुर,आध सरई,गढ़वा, हिनोती, दीपाबरोडी, खाड़ी,मलकपुर इत्यादि क्षेत्रों में हीरा की चट्टानों के मिलने के ज्यादा आसार हैं।

किंबरलाइट चट्टानों में मिलता है डायमंड

किंबरलाइट नाम की ग्रीन कलर ज्वालामुखी चट्टानों में बहुतायत से हीरे पाए जाते हैं, धरती की बहुत अधिक गहराई से ये चट्टाने 100 km गहराई में निर्मित हुए चमकदार मूल्यवान हीरो को धरती की सतह तक लाती है, जिसमे पहाड़ी घाटी और फॉल्ट जोन महत्पूर्ण होता है, सीतापुर पहाड़ी पर यैसे फीचर मिलते हैं जिससे हीराधारी चट्टान मिलने की उम्मीद ज्यादा बढ़ गई है।

डायमंड ब्लाकों की नीलामी की सूचना से हीरे के जानकार कंपनियों ने जिले में संपर्क कर भ्रमण करना भी चालू कर दिया है, अगर बढ़िया तकनीक से खोज होगी तो निश्चित ही नए जिले में नए उद्योग स्थापित होंगे।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores