भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मंडल मंत्री गढ़ी आदर्श तिवारी तरहार ने बताया अपनी ग्राम पंचायत ऊंचीऔनी की सड़कों का हाल बेहाल है उनका कहना है कि हमारी ग्राम पंचायत में कुल 10 से12 गांव है। जहां सड़क व्यवस्था बिल्कुल भी नहीं है दो-चार गांव को छोड़ दिया जाए तो किसी भी गांव में पहुंच मार्ग नहीं है। आदर्श तिवारी तरहार का कहना है कि कोई भी जनप्रतिनिधि आए तो आश्वासन दे दिया जाता है कि सरकार आने के बाद सबसे पहले यहां की सड़कों का निर्माण कार्य कराया जाएगा। उसके बाद 4 साल तक कोई भी जनप्रतिनिधि यहां देखने तक नहीं आते चुनाव नजदीक आ रहा है। फिर से आश्वासन दिया जा रहा है। चुनाव होने के बाद फिर से वही हाल होगा युवा मोर्चा मंडल मंत्री आदर्श तिवारी तरहार ने शासन प्रशासन से मांग करते हुए कहा गया है कि पूरे विधानसभा में ग्राम पंचायत ऊंची होनी सबसे पिछड़ी हुई पंचायत है ।जनप्रतिनिधियों द्वारा यहां भी ध्यान दिया जाए।
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa TEOTHAR NEWS विधानसभा अन्तर्गत ग्राम पंचायत ऊंचीऔनी में सड़क व्यवस्था का हाल...