Friday, December 5, 2025

JABALPUR NEWS थाना पनागर एवं बेलखेड़ा अंतर्गत टैक्टर चोरी की घटनाओं का 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश

थाना पनागर में दोपहर लगभग 2-30 बजे नंदकिशोर पटैल उम्र 57 वर्ष निवासी ग्राम बघौड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह खेती किसानी करता है वर्ष 2019 में उसके लड़के मोनू उर्फ दिनेश पटैल ने एक स्वराज कम्पनी का टेªक्टर क्रमांक एमपी 20 एबी 5312 खरीदा था जिससे खेती का काम करते थे टेक्टर को अपने घर के अंदर लगे टीन शेड में खड़ा करते थे । शाम लगभग 6 बजे उसने अपना टेªक्टर क्रमांक एमपी 20 एबी 5312 अपने घर के अंदर बने टीन शेड के नीचे खड़ा कर दिया था और रात में खाना खाकर सो गये थे रात लगभग 2 बजे उसकी नींद खुली उसने देखा उसका ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 20 एबी 5312 एवं ट्राली नहीं थे उसने बेटे केा जगाकर बताया तथा सभी ने आसपास तलाश की पता नहीं चला है कोई अज्ञात चोर उसके घर में बाउण्ड्री कदकर उसके घर में बने टीन शेड से टेªक्टर ट्राली कीमती लगभग 9 लाख रूपये की चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 727/23 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान तलाश पतासाजी के घटना स्थल के आस पास के सीसीटीव्ही खंगाले गये। सीसीटीव्ही फुटेज में घटना की रात को एक सफेद रंग स्विफ्ट कार ट्रैक्टर के पीछे पीछे जाते दिखाई दी। कार के सम्बंध मे पतासाजी करने पर उक्त कार थाना खितौला के अंकित उर्फ रिषभ दुबे के नाम पर रजिस्टर्ड होना पायी गयी। खितौला में दबिश देते हुये अंकित उर्फ अमित दुबे को अभिरक्षा मे लेते हुये सघन पूछताछ करने पर अंकित दुबे ने अपने दोस्त अभिषेक ठाकुर एवं पवन चौधरी के साथ अपनी स्विफिट कार क्रमांक एम पी 04 सी टी 2978 से ग्राम बघौडा में जाकर टैक्ट्रर मय ट्राली के चोरी करना तथा चुराया हुआ ट्रैक्टर ग्राम रमखिरिया थाना गोसलपुर रोड पर खडी करना बताया। आरोपी अभिषेक सिंह को अभिरक्षा मे लेते हुये दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चुराया हुआ ट्रैक्टर ट्राली सहित कीमती 9 लाख रूपये का एवं घटना मे प्रयुक्त स्विफिट कार क्रमांक एम पी 04 सी टी 2978 तथा 2 मोबाईल जप्त करते हुये दोनो आरोपियों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। फरार पवन चौधरी की सरगर्मी से तलाश जारी है। उल्लेखनीय है कि पकडे गये दोनो आरोपीे अंकित उर्फ रिषभ दुबे एवं अभिषेक सिंह पूर्व में थाना सिहोरा एवं खितौला के टैक्टर चोरी के प्रकरण में पकडे जा चुके हैं।

image 72

उल्लेखनीय भूमिका- टैक्टर चुराने वाले आरोपियों को पकडने एवं चुराई हुई टैक्टर ट्राली जप्त करने में थाना प्रभारी थाना पनागर श्री रितेश पाण्डेय, उप निरीक्षक उमलेश तिवारी, उप निरीक्षक अंबुज पाण्डेय, प्रधान आरक्षक राममिलन, गजराज सिंह, आरक्षक कुलदीप साहू, मोनू करारे, विकास शर्मा एवं थाना सिहोरा के आरक्षक अमित रैकवार, महिला आरक्षक शुभांगी बिलौहा की सराहनीय भूमिका रही।

थाना बेलखेड़ा में दोपहर में योगेश सिंह लोधी उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम सुन्द्रादेही बेलखेड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने अपना स्वराज कम्पनी का ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 20 एचए 3586 रात लगभग 9 बजे खेत से आकर घर के सामने हमेशा की तरह रोड किनारे खड़ा कर दिया था आज सुवह लगभग 5 बजे उठकर देखा तो टेªक्टर गायब था कोई अज्ञात चोर उसका टेªक्टर कीमती लगभग 8 लाख रूपये का चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा अपराध क्रमांक 225/23 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना के ज्ञात हुआ कि दिनॉक 21/22-7-23 की दरम्यिानी रात लगभग 1-30 बजे संुदंरादेही के दुर्गेश मेहरा एवं ओरेंज सिंह टैक्टर लेकर मेरे गॉव तरफ जाते हुये दिखे थे, संदेही दुर्गेश उर्फ दुर्गू पिता पंचम उर्फ पंचू मेहरा उम्र. 21 वर्ष निवासी ग्राम सुन्द्रादेही थाना बेलखेड़ा एवं ओरेंज सिंह पिता कल्लू सिह लोधी उम्र. 20 वर्ष निवासी ग्राम सुन्द्रादेही थाना बेलखेड़ा को अभिरक्षा मे लेकर सघन पूछताछ की गयी तो उक्त टैक्टर चुराना स्वीकार करते हुये चुराया हुआ टैक्टर मेरेगांव के आगे जंगल मे झाडियों मे छुपाकर रखना स्वीकार किये, दोनों आरोपियेां की निशादेही पर चुराया हुआ टैक्टर कीमती 8 रूपये की जप्त करते हुये दोनों आरोपियेां को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

image 73


उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराया हुआ टैक्टर जप्त करने में थाना प्रभारी बेलखेड़ा श्री सुखदेव धुर्वे ,उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद बागरी, सहायक उप निरीक्षक रामसिंह जाट, आरक्षक अमित पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही है।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores