नादान डी सी प्रभारी अनुराग पांडे की कार्यशैली से जहाँ ग्रामीणजन परेशान हो रहे है वही ये व्यक्ति अपनी पहुँच से आये दिन कुछ न कुछ कारनामे कर क्षेत्र में अपनी रसूक का लोहा मनवाने में तुला है मामला मैंहर के ग्राम पंचायत जरियारी का है जहाँ जूनियर इंजीनियर के पद पर अनुराग पांडे को प्रभारी के तौर पर प्रभार मिला है लेकिन जब से ये व्यक्ति जूनियर इंजीनियर के पद का प्रभार प्राप्त किया है तब से ग्रामीण जन के लिए आये दिन परेशानी का सबब बन गया है क्योंकि इसके प्रभार प्राप्त करने के बाद से आज तक ग्राम के जले हुए ट्रांसफार्मर आज तक नही बदले गए न ही ग्राम में लाइट की व्यवस्था ही सुचारू रूप से संचालित हो रही है,जिसका आलम ये है कि इस क्षेत्र की लाइट व्यवस्था राम भरोसा चल रही है जिस कारण अभी हाल में सांसद सतना को ग्रामीण जन के आक्रोश व बिरोध का भी सामना अपने जन सम्पर्क अभियान में करना पड़ा था,इस क्षेत्र में जहाँ लाइट के अभाव में किसान की गेहूं की रवि की फसल समय मे सिचाई के लिए पर्याप्त न होने से नुकशान उठाना पड़ा है वही धान की फसल में भी रोपा लगाने में किसानों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है क्योकि इस क्षेत्र में देव व मानव दोनों की कुदृष्टि का सामना क्षेत्र की जनता को करना पड़ रहा है अब आलम ये हो गया है कि क्षेत्र की जनता किससे अपनी व्यथा कहे क्योंकि नेता व अधिकारी सब जगत अपनी व्यथा व ज्ञापन क्षेत्र की जनता द्वारा दिया जा चुका है लेकिन आज तक किसी भी जन प्रतिनिधि द्वारा इस विषय का म ही संज्ञान लिया है न ही व्यथा दुरुस्त करने में अपनी पहल ही कि गई है जिसका परिणाम आगे आने वाले समय मे जनता द्वारा अपने मत के मध्यम से करे जिसमे महत्वपूर्ण भूमिका नादन डीसी प्रभारी अनुराग पाण्डे व मैहर डी पंकज शुक्ला जी की होगी जिनके संरक्षण में नादान में पदस्थ प्रभारी द्वारा क्षेत्र की जनता को बीस साल पुरानी याद को ताज किया जा रहा है।







Total Users : 13156
Total views : 32004