Home विन्ध्य प्रदेश Rewa REWA NEWS कटकी में पूर्व में हुए घोटालों की जांच चढ़ी हंगामा की भेंट, निर्माण कार्यो की टीएस करने वाले कर्मचारियो को जांच की दी गयी थी जिम्मेदारी

REWA NEWS कटकी में पूर्व में हुए घोटालों की जांच चढ़ी हंगामा की भेंट, निर्माण कार्यो की टीएस करने वाले कर्मचारियो को जांच की दी गयी थी जिम्मेदारी

0
REWA NEWS कटकी में पूर्व में हुए घोटालों की जांच चढ़ी हंगामा की भेंट, निर्माण कार्यो की टीएस करने वाले कर्मचारियो को जांच की दी गयी थी जिम्मेदारी

जांच में आये पीसीओ और उपयंत्री घोटालेबाज सरपंच का करते दिखे बचाव। बिना मौका स्थल देखे और शिकायतकर्ता श्रीनिवास द्विवेदी की बात सुने ही ग्राम पंचायत में हाजरी लगाकर कर चलते बने जांच अधिकारी

कटकी/ मामला रीवा जिले के सिरमौर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कटकी का है जहा पर शिकायतकर्ता व भूतपूर्व सैनिक श्रीनिवास द्विवेदी ने पूर्व सरपंच श्रीमती तिजिया द्विवेदी के वर्ष 2015 से 2022 तक के ग्राम पंचायत अंतर्गत मनरेगा एवं पंचायत के अन्य कार्यो में मास्टर रोल के माध्यम से अपने नाती, लड़के और बहू के नाम से एवं बेंडर में अपने सगे संबंधियों के नाम झूठा बिल बाउचर लगाकर लाखो की राशि का भुगतान किया गया इसके साथ ग्रेवल रोड में फर्जी तरीके से बिना कार्य कराए ही व अन्य कई कार्यो में अधूरा एवं घटिया मटेरियल के साथ गुणवत्ताविहीन कार्य कराकर सरकारी योजना के पैसे का गवन किया है।
उन्होंने बताया कि जांच अधिकारी उपयंत्री ने कहा कि जो भी शिकायत की है वो शिकायत गलत है कोई भी घर का व्यक्ति बेंडर हो सकता है कोई भी मजदूरी कर सकता है कोई भी मास्टर रोल हो सकता है कोई भी कुछ बेच सकता है गिट्टी बालू ईटा, सरिया सीमेंट,पाइप पेंट सहित अन्य सामग्री बेच सकता है। इसके बाद मौका स्थल का जांच किये ही सरपंच का बचाव करते हुए हंगामे का नाम देकर बैरंग वापिस चले गए।
श्री द्विवेदी ने कहा कि यदि आगे जाँच नही हुई तो जिला पंचायत रीवा,कलेक्ट्रेट रीवा और न्यायालय में जायेगे।
जिस तरह से उपयंत्री और पीसीओ भ्रस्टाचार के बिंदुओं में सरपंच का बचाव कर रहे थे ऐसा लगता है कि इन दोनों की मिलीभगत है इसीलिए मौके का मुआयना तक नही किये।
वही ग्राम पंचायत के प्रत्यासी रहे पवन तिवारी ने कहा कि कटकी ग्राम पंचायत में पूर्व सरपंच व वर्तमान सरपंच के दादी के द्वारा जमकर भ्रस्टाचार किया गया है जिसकी जांच में संबंधित अधिकारी लीपापोती करने की कोशिश कर रहे है कई ऐसे सड़क है जहा बिना कार्य किये या अधूरा कार्यं कर राशि का गवन किया गया है जिसमे से मुख्य मार्ग से नहर मार्ग तक की 2 किलोमीटर ग्रेवल रोड पर सीआरएम मुरुम पर पंकज ट्रेडर्स
के नाम पर 2 लाख की राशि निकाली गई है लेकिन कही कोई कार्य नही हुआ है। अब सवाल यही की आखिर ये जांच उच्च अधिकारी के द्वारा क्यो नही करायी जा रही है करायी भी जा रही है तो उस उपयंत्री से जिनका हाथ सरपंच के सिर पर है।

image 63

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!