सोहागी चाकघाट नेशनल हाईवे 30 पर लगातार अव्यवस्थाएं बनी हुई हैं। परंतु कोई देखने एवं सुनने वाला नहीं है। जिसकी जहां मर्जी हो अतिक्रमण करें अथवा सड़क में लंबे समय तक किसी सामग्री को डंप कर दे। सड़क निर्माण कंपनी एवं अधिकारियों से कोई लेना देना नहीं है। जनता जनार्दन अव्यवस्थाओं की वजह से परेशान हैं इसके साथ ही अव्यवस्थाओं से काल के गाल में समा रहे हैं। यह दृश्य नेशनल हाईवे 30 के ग्राम चंदई का है जो सोहागी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। हाईवे व सर्विस लाइनों में निर्मित अव्यवस्थाओं पर लगातार अधिकारियों के पास शिकायत पहुंच रही है परंतु जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं। सोहागी चाकघाट हाईवे में साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था, अतिक्रमण सहित कई अव्यवस्था बनी हुई लेकिन किसी के कानों में जू तक नहीं रेंग रहा है।