Home विन्ध्य प्रदेश Maihar TOP TEN NEWS आज के ताज़ा समाचार Latest Samachar in Hindi of mp

TOP TEN NEWS आज के ताज़ा समाचार Latest Samachar in Hindi of mp

0
TOP TEN NEWS आज के ताज़ा समाचार Latest Samachar in Hindi of mp

01. मध्य प्रदेश के रीवा में पंचायत सचिव ने हिस्सा नहीं पहुंचाया तो भाजपा के जोशीले नेता जी ने पंचायत सचिव को बेरहमी से पीटा उठक बैठक लगवाई और मुर्गा बनाकर रखा गया है सबका साथ सबका विकास तेजी से हो रहा है आप लोगो से हाथ जोड़कर विनती है इसको ज्यादा से ज्यादा ग्रुप में भेजे ताकि इसका पता चल जाए कानून और गुंडा राज क्या होता है.

02. अतिथि शिक्षकों व रसोइयों की समस्या को लेकर विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।, विधायक कार्यालय मैहर में आज अपनी समस्याओं को लेकर अतिथि शिक्षक सहित भारी संख्या में रसोइए पहुँचकर विधायक की अनुपस्थिति में जनपद उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी को अपनी मूलभूत आवश्यकताओं से अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा साथ ही निराकरण किये जाने की मांग की। जिसको लेकर विधायक मैहर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर अतिथि शिक्षकों सहित रसोइयों की समस्या पर ध्यान आकृष्ट करा मांगो को उचित बताते हुए विचार कर पूरा किये जाने की मांग की है।

image 43

03. सीधी 11,000 वोल्ट लाइन के चपेट में आने से एक युवक की मौत दूसरा गंभीर, बिल्डिंग के सामने 11000 वोल्ट की लाइन दे रही है कई मौतों की दस्तक, मृतक -धीरज द्विवेदी पिता राजेंद्र द्विवेदी उम्र 23 वर्ष निवासी कुकड़ीझड़ थाना सिटी कोतवाली, घायल-नारायण प्रसाद पाठक निवासी कुकड़ीझड़ थाना सिटी कोतवाली,

04. ब्रेकिंग न्यूज़ मैहर, ग्राम पंचायत हरदासपुर में महिला ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर की आत्महत्या

05.भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, केन्द्रीय मंत्री एवं मध्यप्रदेश के नवनियुक्त प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक श्री नरेन्द्रसिंह तोमर जी भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां श्री तोमर का मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव सह प्रभारी श्री अश्विनी वैष्णव, राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। प्रदेश भाजपा कार्यालय में चल रही अहम बैठक खत्म, BJP चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर का बयान, सब मिलजुल कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का प्रयत्न करेंगे, नारायण त्रिपाठी द्वारा पृथक विंध्य को लेकर नई पार्टी बनाने पर बोले, इस संबंध में पार्टी लेगी जल्द फैसला।

image 46

06. सामाजिक चिंतन बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें सामाजिक छेत्र से जुड़े अलग अलग बिषयो पर गहन चर्चा कर समाज मे व्याप्त सामाजिक बुराइयां नशा ,अशिक्षा ,मृत्यु भोज जैसे विषयों और समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया गया। बैठक में मार्गदर्शन प्रदान करने जाने माने चिकित्सक डॉ दिनेश पटेल जी , सरदार सेना मध्यप्रदेश प्रभारी डॉक्टर रामायण पटेलजी , सरदार सेना जिला अध्यक्ष राज पटेल जी , सरदार सेना सीधी जिला डॉक्टर मनोज पटेल जी , इंजी.सुनील पटेल जी , धर्मेंद्र पटेल जी बेलहा , सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर पटेल जी ,बीरेन्द्र पटेल जी ,विनय जी ,कुलदीप जी ,डॉक्टर राजकुमार पटेल जी, प्रिंसिपल नमिता पटेल जी एडवोकेट आभा पटेल जी ,इंजी. शिप्रा पटेल जी,नरेंद्र पटेल रेंजर जी , डॉक्टर राजेश कुसवाहा जी ,डॉक्टर प्रकाश पटेल जी ,डॉक्टर शिवदयाल लोनिया जी डॉक्टर प्रमोद प्रजापति जी ,शीधेश्वर जी ,ओमप्रकाश पटेल जी पवन पटवारी जी धन्नजय पटेल जी मास्टर रमेश पटेल की मास्टर शेषमणि पाल जी मास्टर बी के पटेल जी मास्टर संतोष सिंह जी शत्रुघन पटेल जी सहित अन्य विशिष्ट लोग उपस्थित रहे। हम सबने ने निर्णय लिया है कि इस तरह की सामाजिक बैठको का क्रम अब गाँव गाँव में शुरू किया जाएगा व सभी को जागरुक कर समाज को सामाजिक रूप से शशक्त किया जाएगा।

image 44

07. जिले के कोठी थानांतर्गत ग्राम पंचायत उदयसागर से लेकर जनपद पंचायत सोहावल तक हो रहे भ्रष्टाचार एवं अन्य समस्याओं को लेकर विगत 2 माह से लड़ाई लड़ रही जनपद पंचायत सोहावल के वार्ड क्रमांक 14 से जनपद सदस्य मिथिला गर्ग ने दिया त्यागपत्र।

image 45

08. सतना- महिला के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की गई, खेत में जुताई करने से रोका था, इसके बावजूद दबंगो द्वारा ट्रैक्टर नही रोका गया, घटना सिविल लाइन थाना अंतर्गत रामपुर चौरासी का मामला,

image 47

09. ट्रैक्टर ट्राली पलटने से पिता पुत्र की मौत, नाती हुआ घायलमैहर के ग्राम कंहवारा में किसान अपने पुत्र व नाती के साथ खेत जा रहा था तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमे पिता पुत्र की मौके पर मौत हो गई जबकि नाती को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल मैहर भेजा गया जिसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल सतना रेफर कर दिया गया, पुलिस को जानकारी देने के बाद भी मौके में कोई नहीं पहुंचा।

10. चित्रकूट में हेलीकॉप्टर से रामघाट पर श्रृद्धालुओं पर पुष्प वर्षा, प्रशासन के अनुमान से बहुत ज्यादा श्रद्धालु चित्रकूट पहुंचे, जिसको कंट्रोल करने में प्रशासन को छूट रहा पसीना, दर्शन करने की होड़ में हो रही धक्का मुक्की।

image 48

11. छतैनी ग्राम पंचायत मे सचिव सरपच, द्वारा पुरानी बनी बनाई गई पीसीसी रोड पर जमके किया गया भ्रष्टाचार रोड उखड़ लगी है इसी तरह प्लेग्राउंड नाडप हैंड पाइप के लिए बनाए गए टंकी कहीं भी नहीं बनी है और राशि हजम कर ली गई प्रधानमंत्री आवास में , जमके की गई धांधली , मेड़बंदी गौशाला जमके किया गया भ्रष्टाचार रीवा में रहके करते हैं नौकरी छतैनी,सचिव जिला पंचायत सीईओ बात को संज्ञान में लेकर करें सख्त कार्यवाही निलंबन का आदेश करें ऐसे भस्ट ग्राम पंचायत सचिवों पर.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!