Home विन्ध्य प्रदेश Rewa REWA NEWS खटिकान टोला एवं कोटिहा टोला में सड़क एवं पुल का अधूरा कार्य कर पैसे निकालने एवं धमकी देने पर कलेक्टर रीवा को दिया गया आवेदन

REWA NEWS खटिकान टोला एवं कोटिहा टोला में सड़क एवं पुल का अधूरा कार्य कर पैसे निकालने एवं धमकी देने पर कलेक्टर रीवा को दिया गया आवेदन

0
REWA NEWS खटिकान टोला एवं कोटिहा टोला में सड़क एवं पुल का अधूरा कार्य कर पैसे निकालने एवं धमकी देने पर कलेक्टर रीवा को दिया गया आवेदन

बड़े बड़े बहरे क्रॉसकर कीचड़नुमा रास्ते से गुजरने को मजबूर है ग्रामीणवासी कलेक्टर रीवा ने कार्यवाही का दिए आश्वासन।

रीवा जिले के जवा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत गाढ़ा 138 के खटिकान टोला एवं कोटिहा टोला से सामने आई है जहा पर रास्ते नही होने से ग्रामीणों को बरसात के 4 माह परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसके लिए शिकायतकर्ता धनेश सोनकर लगातार कलेक्टर रीवा को आवेदन देकर सड़क एवं पुल बनवाने एवं हुए कार्यो के जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि कई बार सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई लेकिन नायब तहसीलदार उमेश तिवारी के द्वारा गलत जानकारी देकर शिकायत को बंद करा दिया जाता है तथा शिकायत पर पीडब्ल्यूडी एसडीओ के द्वारा धमकी दिलाई जाती है।
उन्होंने बताया कि इस रोड़ के लिए  2 करोड़ 51 लाख 15 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है लेकिन ठेकेदार रमेश तिवारी के द्वारा थोड़ी सी मिट्टी डालकर कार्य को बंद कर दिया गया जब ठेकेदार रमेश तिवारी को काम करने संबंध में पूछा जाता है तो उनके द्वारा कहा जाता है कि मैं काम नही करूंगा। जिसमे पीडब्ल्यूडी एसडीओ की मिलीभगत साबित हो रही है जिसके लिए शिकायतकर्ता के द्धारा जनसुनवाई में 5 बार कलेक्टर रीवा को आवेदन दिया गया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई,सिर्फ कलेक्टर द्वारा आश्वासन दिया जाता है
वही अतरैला सर्किल नायब तहसीलदार उमेश तिवारी के द्वारा पैसा लेकर सरकारी जमीन का स्टे दे दिया गया है जिस कारण कार्य रुका हुआ है, उन्होंने कहा कि रास्ता नही होने के कारण बच्चो एवं हाई स्कूल के छात्रों की पढ़ाई 4 माह के लिए बंद हो जाती है जिस कारण बच्चे शिक्षा से बंचित हो रहे है राशि का सही उपयोग हो दूसरे ठेकेदार को ठेका दिया जाय और ठेकेदार रमेश तिवारी से राशि की बसूली की जाय, इन सभी समस्याओं को देखते हुए जिला कलेक्टर और शासन को ध्यान देने की जरूरत है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!