रीवा– मध्य प्रदेश के रीवा जिले में इन दिनों आबकारी विभाग की लापरवाही के कारण शराब दुकान संचालकों के द्वारा सूरा प्रेमियों की जेब में खुलेआम डाका डाला जा रहा है मामला रीवा जिले के मऊगंज आबकारी वृत्त अंतर्गत कंपोजिट शराब दुकान खटखरी का है जहां शराब दुकान संचालक के द्वारा ग्राहकों के साथ खुलेआम लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है आपको बता दें कि हंटर कैन बियर का दाम 139 रुपए हैं जिसे ₹200 में बेचा जा रहा है बैगपाइपर क्वार्टर का दाम ₹130 है जिसे ₹170 में बेचा जा रहा है ऐसी सैकड़ों कंपनी है जिनका दाम बहुत ही कम है लेकिन हर एक ग्राहक से ₹ 50–100 से लेकर ₹200 तक की लूट खुलेआम कर ली जाती है ग्राहकों की मजबूरी रहती है कि वह कहीं और से शराब नहीं ले सकते हैं क्योंकि बाहर कही मिलती भी नही जो मिलती भी है वह ब्लैक की रहती है वही शराब बनाने वाली कंपनी एवं सरकार के द्वारा हर एक शराब के बॉटल का रेट निर्धारित किया गया है और उससे ऊपर लेने पर कार्यवाही का प्रावधान है बावजूद इसके शराब दुकान संचालक के द्वारा खुलेआम लूट को अंजाम दिया जा रहा है इससे पहले कई बार सूरा प्रेमियों के द्वारा इसकी शिकायत रीवा कलेक्टर व आबकारी आयुक्त सहित आबकारी विभाग के अन्य अधिकारियों से की गई जिसमें 2 दिन के लिए खटखरी कंपोजिट शराब दुकान की हालत में सुधार आया था लेकिन इसके बाद फिर से शराब दुकान ठेकेदार के द्वारा आबकारी विभाग से सांठगांठ कर ली गई और दुकान के आगे से चस्पा रेट लिस्ट को हटा दिया गया और अब मनमानी दामों में फिर से शराब की बिक्री की जाने लगी है स्थानीय सूरा प्रेमियों से जब इस संबंध में बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि सरकार के द्वारा शराब दुकान संचालक को शराब बिक्री के लिए ठेका दिया गया है जिससे कि अन्य किसी जगह पर शराब की बिक्री ना हो सके लेकिन इसी का फायदा शराब ठेकेदार के द्वारा उठाया जा रहा है और खुलेआम लूट को अंजाम दिया जा रहा है इसकी शिकायत जब आबकारी विभाग से की जाती है तो अबकारी विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती स्थानीय सुरा प्रेमी आबकारी विभाग पर साफ तौर पर आरोप लगाए हैं कि आबकारी विभाग के अधिकारी शराब दुकान में आते हैं और चाय नाश्ता करके चले जाते हैं जब आबकारी विभाग के अधिकारी आते हैं तब दुकान पर रेट लिस्ट चस्पा नहीं रहती है बावजूद इसके आबकारी विभाग के अधिकारियों के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती वही इस संबंध में जब मऊगंज वृत्त के आबकारी इंस्पेक्टर से बात करनी चाही गई तो उन्होंने अपना मुंह मोड़ लिया रीवा जिले के कंपोजिट शराब दुकान खटखरी का बस यह हाल नहीं है मऊगंज वृत अंतर्गत शाहपुर, पहाड़ी, खटखरी, मऊगंज, हनुमना, नईगढ़ी सहित पिपराही का भी यही हाल है लेकिन शराब दुकान संचालकों पर आबकारी विभाग के द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही हैं जिस कारण से यह बात साफ तौर पर समझी जा सकती है कि आबकारी विभाग के द्वारा किस तरह से शराब दुकान संचालकों को लूट करने का संरक्षण दिया जा रहा है हालांकि बीच में रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल के द्वारा कुछ जगहों पर कार्यवाही की गई थी जिससे रीवा के शराब दुकान संचालकों में खलबली मची हुई थी लेकिन अबकारी विभाग ने अपनी सूझबूझ से फिर से पूरी सांठगांठ को अंजाम दिया और अब फिर से शराब दुकान संचालकों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया जाने लगा है जिसका सीधा असर सुरा प्रेमियों की जेब पर पड़ रहा है। शराब का इस्तेमाल कुछ व्यक्तियों के द्वारा थकान मिटाने के लिए भी किया जाता है लेकिन जब वह शराब दुकान पर जाते हैं और इस कदर से लूट देखते हैं तो वह इस सोच में पड़ जाते हैं कि सरकार के द्वारा तो कई तरह के वादे किए जाते हैं लेकिन इसी भाजपा सरकार के राज में इस तरह से लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है और कार्यवाही के नाम पर सिर्फ आश्वासन दे दिया जाता है लेकिन अबकारी विभाग के द्वारा तो आश्वासन भी नहीं दिया जाता और शराब दुकान संचालकों को खुलेआम लूट करने की छूट देकर रखी गई है हालांकि देखना यह होगा कि क्या अब आबकारी विभाग के द्वारा कुछ कार्यवाही की जाती है या फिर यूं ही संरक्षण देकर रखा जाएगा कि आप जितना हो सके उतना लूट करते रहिए।
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa REWA NEWS शराब की बोतलों पर 30 परसेंट से अधिक की खुलेआम लूट, दुकान में नहीं लगा रहे शराब रेट लिस्ट, आबकारी विभाग की मिलीभगत संदिग्ध