Saturday, December 6, 2025

TOP TEN NEWS आज के ताज़ा समाचार Latest Samachar in Hindi of mp

01. रीवा, सोहागी थाना प्रभारी गोकुलानंद पाण्डेय ने पेश की इंसानियत की मिशाल। नील गाय के बच्चे को बचाने को लेकर नहर में लगाई छलांग। स्थानीय लोगों की मदद से जानवर को सुरक्षित बाहर निकाला। पूर्व में भी गोविंदगढ़ में पदस्थापना के दौरान खंधो कुंड और सिलपरा नहर में कूद कर लोगों को निकाल कर बचा चुके है जान।

02. त्योंथर के मीर बहरी घाट आरती घाट में सेतु निगम विभाग के द्वारा पुल निर्माण के लिए स्वीकृति एवं बजट के आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ, विधायक श्यामलाल द्विवेदी जी के भोपाल प्रवास के दौरान यह खुशखबरी मिली, तमसा आरती समिति व्यापार मंडल के माध्यम से भी इस मांग को रखा जाता रहा है, विगत दिनों त्योथर नगर आगमन के दौरान मुख्यमंत्री महोदय से यह मांग ज्ञापन के माध्यम से भी रखी गई थी.

03. विन्ध्य जनता पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत आज प्रदेश की राजधानी भोपाल से होते हुए समूचे विन्ध्य क्षेत्र में हुई। विंध्य के 30 विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ शुरू हुए सदस्यता अभियान में हजारों की संख्या में लोगो ने बड़े उत्साह के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता अभियान में जो पार्टी के प्रति लोगो का रुझान दिखा उसे देखकर प्रतीत होता है कि नारायण त्रिपाठी प्रदेश की राजनीति के गेम चेंजर साबित होंगे।

04. चित्रकूट विधायक नीलांशु करेगे माँ मंदाकनी के जल से गैवीनाथ का जलाभिषेक, मत्यागजेंद्रनाथ का जलाभिषेक कर 3 दिवसीय पद यात्रा कर रहे है नीलांशु, चित्रकूट-गोदावरी-चौराहा-पिंडरा-मिचकुरिन-मझगवाँ-सुतीक्षण आश्रम होते हुए 17 जुलाई को नीलांशु पैदल चलते हुए महाराज गैवीनाथ बिरसिंहपुर धाम में करेगे जलाभिषेक, नीलांशु के साथ सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु कर रहे यह पद यात्रा.

05. रीवा जेपी सीमेंट फैक्ट्री की घोर लापरवाही आई सामने पीडब्ल्यूडी रोड के बगल से बाउंड्री के नीचे बड़ा सा होलकर निकाल दिया फैक्ट्री प्रांगण का बरसात का सारा पानी वहां से निकलने वाले राहगीरों को स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का करना पड़ता है सामना

06. रीवा जवा थाना के सितलहा पुल पर घंटो जाम लगने के कारण आरक्षक को आई मिर्गी जमीन पर मूर्छित होकर गिरा आरक्षक फिर भी नहीं खुला जाम, मौके पर जमकर हो रही राजनीति, अपनी अपनी रोटियां सेकने में लगे स्थानीय नेता, आरक्षक से किसी को कोई मतलब नही, इनकी नजर में शायद वह इंसान की श्रेणी में नही, धन्य है यहा की राजनीति और सफेद पोश

07. जिले के कई बनमंडल के अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण एक साथ बनमंडल के कई बन रक्षकको का हुआ तबादला कई वनरक्षक हुए इधर से उधर वही अजयपाल द्विवेदी वनरक्षक रीवा से पहुंचे बीट, मेहना

08. रीवा- गोविंदगढ़ तालाब के सौंदर्यीकरण एवं गोपाल बाग के जीर्णोद्धार का शीघ्र प्रारंभ होगा कार्य

09.रीवा चार घंटे चले चक्काजाम के बाद एक साथ उठी चार अर्थीयां , लोगो का लगा रहा हुजूम हर आंखे दिखी नाम, इलाके में पसरा सन्नाटा,पति पत्नी को दी गई मुखआग्नि, मामी पापा की चिता के दोनो ओर दफनाए गए मासूम के शव

10. त्योंथर के एमपी यूपी बॉर्डर सीमा पर प्रयागराज कृषि विभाग एवं शंकरगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, अवैध रूप से यूरिया खाद का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को किया जब्त, करीब 100 बोरी ट्रैक्टर से अवैध यूरिया खाद हुआ बरामद, जांच के दौरान मनिका जनेह निवासी चालक के पास नही मिले कोई वैध कागज, पूरी कार्रवाई पटहट रोड बॉर्डर पर हुई, बता दें कि क्षेत्र में यूरिया डीएपी की कालाबाजारी लंबे समय से फल फूल रहा है जिसकी वजह से किसानों का काफी शोषण हो रहा है और आवश्यकता पड़ने पर महंगे दामों पर बिक्री की जाती है.

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores