BIG BREAKING सीएम ने पटवारी भर्ती परीक्षा की नियुक्तियों पर लगाई रोक

0
226

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा फैसला लेते हुए पटवारी भर्ती परीक्षा की नियुक्तियों पर फिलहाल रोक लगा दी है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। मुख्यमंत्री ने कहा, कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह-2, उप समूह -4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक सेंटर के परिणाम पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियां अभी रोक रहा हूं। सेंटर के परिणाम का पुनः परीक्षण किया जाएगा। पटवारी भर्ती परीक्षा परिणाम में धांधली को लेकर कांग्रेस के हमलावर होने के साथ ही परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी भी सरकार के खिलाफ मैदान में उतर गए हैं। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने गुरुवार को भोपाल, इंदौर समेत अन्य शहरों में परीक्षा में गड़बड़ी की जांच की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। भोपाल में प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि सात में जांच नहीं कराई गई, तो वे भोपाल से दिल्ली तक आंदोलन करेंगे। इसकी जांच की मांग को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सीएम को पत्र भी लिखा था। कांग्रेस ने पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। सूत्रों का कहना है कि अब भाजपा विधायक संजीव सिंह कुशवाह के कॉलेज के सेंटर के परिणाम को दोबारा परीक्षण किया जाएगा।

image 32

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here