Saturday, December 6, 2025

Rewa News गंगेव की आशा कार्यकर्ता भोपाल में सम्मानित

डॉ0 बी0 एल0 मिश्रा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में प्र्रत्येक संभाग से तीन आशा कार्यकर्ताओं वित्तीय वर्ष 2023-24 में परिवार कल्याण कार्यक्रम हेतु भोपाल में रीवा जिले की एक आशा कार्यकर्ता श्रीमती बसंत कुमारी द्विवेदी ग्राम देवास ब्लाक गंगेव जिला रीवा को सर्वाधिक परिवार कल्याण की सेवायें यथा 16 महिलाओं को अंतरा इंजेक्शन, 3 हितग्राहियों को विवाह उपरांत 2 वर्ष तक गर्भधारण न किये जाने हेतु प्रेरित करने पर एवं संस्थागत प्रसव उपरांत 5 महिलाओं को पीपीआईयूसीडी लगाये जाने पर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर उपसंचालक डॉ0 डी0 पी0 अग्रवाल, श्री अभय पाण्डेय संबंधित ब्लाक के बीसीएम नवीन अग्निहोत्री एवं डीसीएम श्री राघवेन्द्र मिश्रा उपस्थित रहे। इस अवसर पर मिशन संचालक द्वारा 11 जुलाई से 11 अगस्त तक चलाये जाने वाले जनसंख्या स्थिरता माह में सर्वाधिक एनएसब्ही, एलटीटी एवं अस्थाई साधनों हेतु आशा कार्यकर्ताओं को मोबिलाइज किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
आज दिनांक 12.07.2023 को कार्यालय के सभागार में परिवार कल्याण संबंधी मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शहरी नोडल अधिकारी डॉ0 के0 बी0 गौतम, सहायक कार्यक्रम प्रबंधक शिवशंकर तिवारी, डॉ0 अपूर्व महेन्द्रा मेडिकल आफीसर संजीवनी ढेकहा, शहरी क्षेत्र अन्तर्गत एएनएम एवं डाटा इन्ट्री आपरेटर उपस्थित रहे। डॉ0 मिश्रा द्वारा अनमोल, एएनसी परिवार नियोजन एवं दस्तक अभियान की समीक्षा की गई एवं सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु सभी को निर्देशित किया गया।
परिवार नियोजन साधन के अन्तर्गत महिला नसबंदी एवं पुरूष नसबंदी की सेवायें प्रदान की जायेगी। पुरूष नसबंदी कराने वाले हितग्राहियों को रू0 3000 की प्रोत्साहन राशि तथा प्रेरक को 400 रूपये दिया जाता है। महिला नसबंदी के अन्तर्गत हितग्राही को रू0 2000 और प्रेरक को 300 सौ रूपये दिया जाता है और अस्थाई साधन के अन्तर्गत पीपीआईयूसीडी, गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा, छाया, माला एन, एमरजेन्सी पिल्स, जैसे जन्म अन्तराल के करने हेतु सभी सेवायें निःशुल्क प्रदान की जाती है। परिवार नियोजन के द्वारा महिला स्वास्थ्य एवं सामाजिक उत्थान (इपतजी ैचमबपदह) पर महत्वपूर्ण भूमिका है। सही समय पर परिवार नियोजन अपनाने से जन्म ज्थ्त्ध् प्डत्ध् डडत् कम करने मंे महत्वपूर्ण भूमिका है। डॉ0 मिश्रा ने कहा कि कार्यक्रम में रूचि न लेने वाले कर्मचारियों की वेतनवृद्धि रोकी जायेगी.

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores