Home जुर्म Breaking News खेत से चोरी हो गए ढाई लाख के टमाटर

Breaking News खेत से चोरी हो गए ढाई लाख के टमाटर

0

कर्नाटक लगातार आसमान छू रहे दामों के बीच अब टमाटर चोरी की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। कर्नाटक में एक महिला के खेत से 2.5 लाख रुपए के टमाटर चोरी हो गए। चोर 4 जुलाई की रात हासन जिले के गोनी सोमनहल्ली गांव में पहुंचे और खेत से 50-60 बैग टमाटर लेकर फरार हो गए। महिला किसान धारिणी की शिकायत पर हलेबीड़ थाने में चोरी का केस दर्ज किया गया है। धारिणी ने अपने परिवार के साथ दो एकड़ जमीन पर टमाटर उगाए थे। धारिणी ने कहा कि चोरी तब हुई जब टमाटर की कीमत 120 रुपए प्रति किलो से ऊपर थी और धारिणी फसल काटकर बेंगलुरु के बाजार में ले जाने की तैयारी कर रही थी। धारिणी ने बताया कि उसने कर्ज लेकर टमाटर की फसल उगाई थी। इस मामले में हलेबीडु पुलिस ने कहा- हमने सुपारी और बाकी कॉमर्शियल फसलों की चोरी के बारे में सुना था, लेकिन कभी नहीं सुना कि किसी ने टमाटर चुराए हों। यह पहली बार है कि हमारे पुलिस स्टेशन में ऐसा कोई मामला दर्ज किया गया है। धारिणी के बेटे ने राज्य सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई है।

image 11

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!